अलीराजपुर -मध्य-प्रदेश की सरकार के लिये झाबुआ विधानसभा ने जीत कर आक्सीजन का काम किया ।
इस जीत की खुशी अलीराजपुर जिले मे भी देखने को मिल रही है ।जगह-जगह विजय जुलुस निकाला जा रहा है उदयगढ़ हॉट-बाजार के दिन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष व झाबुआ विधानसभा उपचुनाव में बोरी क्षेत्र के प्रभारी दबंग कांग्रेस नेता कमरू भाई अजनार ने झाबुआ उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी श्री कांतिलाल भूरीया जी के विजय होने पर उदयगढ़ ग्राम में भव्य जुलूस निकाला इस मौके पर उदयगढ़ जनपद अध्यक्ष मनी बाई अजनार,युवक कांग्रेस अध्यक्ष राजा तोमर, उदयगढ़ आई टी सेल अध्यक्ष अश्विन निग्वाल,बंशी, मैथु, नबु, थान सिंह सरपंच, नवल सिंह पटेल, भंवर सिंह, कुँवर सिंह उति, ,कांग्रेस आई टी सेल जोबट के विधानसभा अध्यक्ष जीतु अजनार व सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
NDtv18 के लिये अलीराजपुर से बृजेश खण्डेलवाल की रिर्पोट ।