ndtv18 ब्यूरो -अलीराजपुर
आंबुआ :- आम्बुआ निवासी असलम मकरानी एवं उनकी अम्मी हबीब बी रविवार को अपने घर से समाज के लोगो के साथ विशाल जुलूस के साथ गौरी सा वली बाबा कि दरगाह बोरझाड़ पहुंचे एवं नमाज अदा की।दरगाह पर पहुंचने से पूर्व ग्राम से निकलते वक्त समाज जनों के साथ अन्य समाज के लोगों ने गले मिलकर उनकी यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी एवं उनकी यात्रा सफल हो ऐसी दुआ दी। साथ ही पत्रकार साथियों ने उमराह जाने पर बधाई दी ।
बृजेश खंडेलवाल कि रिर्पोट