महिला दिवस पर विंग्स ऑफ विमेन की पेशकश “मेरे रंग अनेक” का भव्य आयोजन
ख्यातिलब्ध महिलाओं का हुआ सम्मान साड़ी वॉकेथोन, फूलों की होली सुपर हिट
मुम्बई। मुंबई की एक उभरती ग्लोबल कम्यूनिटी विंग्स ऑफ़ विमेन के तत्वाधान में विगत रविवार को ठाकुर श्याम नारायण स्कूल में महिला दिवस पर मेरे रंग अनेक – सीज़न 2 का भव्य आयोजन रखा गया। यह उन ख्यातिलब्ध महिलाओं पर केंद्रित था जिन्होंने राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीर्तिमान स्थापित किया है।
विविध पृष्ठभूमि की करीब 𝟖𝟎𝟎𝟎+ महिलाओं को नेटवर्किंग से जोड़ने वाली कम्यूनिटी की सूत्रधार बिंदु प्रदीप ने बताया कि “मेरे रंग अनेक” एक मनोरंजन भरा आयोजन है जिसमें कार्यक्रम का शुभारंभ साड़ी वॉकेथोन, ढोल के साथ सभी आगन्तुकों का गर्म जोशी से स्वागत के साथ हुआ। उसके पश्चात सम्मान के लिए आमंत्रित विभूतियों गौरीजी सावंत – ट्रांसजेंडर समुदाय की मेंटाॅर, शोभा पिल्लई, मीडिया इंडस्ट्री से, राइफल शूटिंग चैंपियन नेहा साप्टे, प्रविर्ति चंद – मिसेज उत्तराखंड 2019, मिसेज इंडिया ईस्ट 2020, डॉ. सोनाली होनराव, एक समर्पित डॉक्टर और अल्ट्रामैराथन धावक तथा उड़ान में कीर्तिमान स्थापित कैप्टन रूपाली फाटक सभी का विशेष सम्मान किया गया। कार्यक्रम में लेखिका समाजसेवी प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की राष्ट्रीय संगठन महासचिव शशि दीप ने बतौर स्पेशल गेस्ट शिरकत किया उनका भी विशेष सम्मान किया गया।
दूसरे चरण में फूलों की होली पर रंग बिरंगे साड़ी में सजी महिलाओं के हुजूम ने जब थिरकना शुरू किया तब आनंद अपने चरम पर था। कार्यक्रम के दरम्यान कई ऑन द स्पॉट गेम्स भी रखे गए। साड़ी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार, प्रायोजकों का सम्मान पूरा कार्यक्रम इतना मस्ती और आनंद से भरा हुआ था, DJ, गुडी बैग्स, स्वादिष्ट नाश्ता और होली का उत्सव के साथ यह एक परफेक्ट सेलिब्रेशन रहा। मेरे रंग अनेक इवेंट लीड्स: निधि मेहता, प्रणति सेठ सावंत तथा सोनल ए दोशी ने खूब वाहवाही बटोरी। वाल्व की सीईओ:साक्षी यादव तथा बाकी टीम के सदस्यों कृति मूले, चित्रा शेनॉय, मनाली कामथ, नीलम गौर, रीना बैंग, चित्रा टी आर, कवन कुमार, निशा कनोडिया, सुनीता मूंदड़ा, दीपा केडिया, प्रियंका अग्रवाल, सोनल शाह तथा वन्दना मिर्जी की भूरि-भूरि प्रशंसा हुई।