टीकमगढ़।आज दिनांक 19.01.2021 दिन मंगलवार को मध्यप्रदेश वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई टीकमगढ़ का जिला स्तरीय बैठक का आयोजन नगर भवन में दोपहर 12 बजे से किया गया । जिसमें प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा लक्ष्मी जी के चित्र पर तिलक लगाकर पुष्प हार पहनाकर कार्यक्रम की शुरूआत की गई ।
बैठक में सोनकच्छ से पधारे श्री सत्यनारायण लाठी जी महासचिव प्रभारी उज्जैन एवं गोविन्द दास असाटी महासचिव प्रभारी सागर संभाग तथा संभागीय अध्यक्ष श्रीमान् राकेश अग्रवाल जी, तथा महिला इकाई संभागीय अध्यक्ष श्रीमती रितु अग्रवाल, गहोई वैश्य के राष्ट्रीय अध्यक्ष के.के. कठेल, जिला प्रभारी प्रकाश अग्रवाल, जिलाध्यक्ष रामस्वरूप नायक, महिला इकाई जिला टीकमगढ़ अध्यक्ष श्रीमती रजनी पूनम जायसवाल जी जिला प्रभारी श्रीमती अनुपमा नायक मंचासीन रहे ।
सभी लोगों ने संगठन को लेकर अपने अपने उदबोधन दिये। तदुपरांत कोरोना योद्धा डाॅ. अमित चैधरी की टीम, सफाई कर्मचारी व कम्प्यूटर कर्मचारी सभी कोरोना योद्धाओं का शाल, शील्ड एवं श्रीफल देकर पदाधिकारियों ने सम्मानित किया।
कार्यक्रम का मंच संचालन सुनील घुवारा ने किया।
कार्यक्रम के अंत में जिले की सभी तहसीलों के नवनियुक्त अध्यक्षों को सील देकर उनका सम्मान किया गया उसी तारतम्य में महिला इकाई नवनियुक्त सभी तहसीलों की महिला अध्यक्षों को सील देकर सम्मानित किया गया। वैश्य महासम्मेलन के कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजेश कुमार साहू ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया । जिला स्तरीय सम्मेलन में सैकड़ों की संख्या में लोगों की उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम में वार्षिक कैलेण्डर का विमोचन किया गया। बैठक में जिला कोषाध्यक्ष राजेश कुमार सोनी युवा अध्यक्ष कुलदीप जैन, प्रशांत जैन, राकेश सोनी महिला इकाई अध्यक्ष श्रीमती रजनी पूनम जायसवाल, श्रीमती अनुराधा नायक, जिला प्रभारी श्रीमती अनुपमा नायक, नीलम जैन, गायत्री अग्रवाल, भारती चैरसिया, मीनू गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में महिला वर्ग व पुरूष वर्ग एकत्रित हुये। अंत में पूर्व जिलाध्यक्ष व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गोविन्द बिहारी अग्रवाल के पूज्य पिताजी स्व. श्री किशोरी शरण अगग्रवाल जी को दो मिनिट का मौन रखकर विनम्र श्रद्धांजलि दी गई।
टीकमगढ़ से ndtv18 के लिए राकेश सोनी की रिपोर्ट