तुलसी साहित्य अकादमी के तत्वावधान में 23 वां अखिल भारतीय साहित्यकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह सम्पन्न
भोपाल से मोहम्मद सोहैल खान की रिपोर्ट।
भोपाल। देश की जानी-मानी साहित्यिक संस्था तुलसी साहित्य अकादमी के तत्वावधान में आज दिनाँक 18 फरवरी 2024 को भोपाल के महाबली नगर कोलार के सभागार में संस्था का 23 वाँ अखिल भारतीय साहित्यकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद् साहित्यकार डाॅ देवेन्द्र दीपक की अध्यक्षता तथा डाॅ सुरेश तिवारी के मुख्य आतिथ्य सम्पन्न हुआ।
वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ प्रभा मिश्रा, डाॅ मोहन तिवारी आनन्द जी के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न इस गरिमामय समारोह में प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सैयद खालिद कैस एडवोकेट भी उपस्थित रहे।
संस्था के 23 वाँ अखिल भारतीय साहित्यकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का शुभारंभ सरस्वती पूजा से हुआ। तत्पश्चात मुख्य अतिथि सहित अन्य अभ्यागतों का स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर संस्था द्वारा तुलसी शिखर सम्मान, तुलसी सम्मान, रत्नावली सम्मान से साहित्यकारों को सम्मानित करते हुए शाल श्रीफल, सम्मान पत्र भेंट किया।
इस अवसर पर प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ राघवेंद्र दुबे बिलासपुर को स्व. श्री कन्हैया लाल तिवारी स्मृति तुलसी सम्मान से सम्मानित किया गया। वही संगठन की एक और राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बिलासपुर छत्तीसगढ़ की महिला साहित्यकार डॉ प्रीति प्रसाद को डॉक्टर उपासना सक्सेना स्मृति रत्नावली सम्मान से सम्मानित किया गया। तुलसी साहित्य अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार डॉक्टर मोहन तिवारी आनंद द्वारा प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सैयद खालिद कैस एडवोकेट को विशेष अतिथि के रूप में शाल श्रीफल व हार फूल से भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर सैयद खालिद कैस एडवोकेट द्वारा ने संगठन द्वारा प्रकाशित वार्षिक कैलेंडर को अतिथियों को भेंट किया गया।