NDTV18 लाइव न्यूज़ टीकमगढ से राकेश सोनी कि रिपोर्ट
टीकमगढ़ – टीकमगढ़ जिले में विधानसभा निर्वाचन-2018 के तहत आज 28 नवम्बर 2018 को शाम 5 बजे तक मतदान केन्द्रों में आ चुके मतदाताओं द्वारा शाम 6 बजे तक कुल 69.59 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें लगभग 70 प्रतिशत पुरूष एवं 68 प्रतिशत महिला मतदाता शामिल हैं।
टीकमगढ़ जिले (निवाड़ी जिले सहित) की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत
क्रं. विधानसभा क्षैत्र पुरूष मतदाता महिला मतदाता कुल मतदाता
43-टीकमगढ़ 71 प्रतिशत 65 प्रतिशत 68 प्रतिशत
44-जतारा 73 प्रतिशत 66 प्रतिशत 70 प्रतिशत
45-पृथ्वीपुर 72 प्रतिशत 72 प्रतिशत 72 प्रतिशत
46-निवाड़ी 72 प्रतिशत 71 प्रतिशत 71 प्रतिशत
47-खरगापुर 65 प्रतिशत 65 प्रतिशत 65 प्रतिशत
जिले में शाम 6 बजे तक पुरूष मतदाताओं ने 70 प्रतिशत तथा महिला मतदाताओं ने 68 प्रतिशत कुल 69.59 प्रतिशत औसत मतदान किया।