महिदपुर  -आज प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जन आशीर्वाद यात्रा लेकर महिदपुर पहुंचे ।आशीर्वाद रथ में लोक सभा संसद डॉक्टर चिन्ता मणि मालवीय और महिदपुर विधायक बहादुर सिंह चौहान भी सम्मिलित हुए ।

जनआशीर्वाद यात्रा का जगह जगह भरपूर स्वागत हुआ वहीं यात्रा के चलते मध्यप्रदेश प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य प्रताप सिंह गुरु ने अपने सहयोगियों के साथ मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने की कोशिश की ।उसी के कुछ देर बाद कांग्रेस नेत्री पूर्व विधायक डॉक्टर कल्पना परुलेकर ने भी अपना विरोध दर्ज कराया दिलचस्प बात यह रही कि कांग्रेस नेत्री भेस बदलकर यात्रा में विरोध प्रदर्शन करने पहुंची जैसे ही उन्होंने मुर्दाबाद का नारा लगाया पुलिस ने उन्हें रोका।फिलहाल दोनो काँग्रेसी नेताओ को पुलिस ने गिफ्तार कर लिया।

कृषि उपज मंडी महिदपुर में मुख्यमंत्री ने उद्बोधन दिया और सदैव जनहित कार्य करने का आश्वासन दियाऔऱ सरकार की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला।मुख्यमंत्री के उद्बोधन के बाद जन आशीर्वाद यात्रा नागदा की और गतिमान हो गई वहीं महिदपुर के पुराने बस स्टैंड पर स्वर्गीय दिलीप नवलखा मित्र मंडल द्वारा भी स्वागत मंच बनाया गया जिसमें श्रीमती नवलखा भी मौजूद रही मुख्यमंत्री ने आशीर्वाद रथ से उतर कर स्वागत स्वीकार किया और नवलखा परिवार को होंसला दिया।

वहीं सूत्रों है हवाले से प्राप्त जानकारी अनुसार महिदपुर रोड़ कल्लू खेड़ी में मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल पुलिस की गाड़ी पर अज्ञात लोगों ने पथराव भी किया जिसमे कुछ पुलिसकर्मियो को मामूली चोंटे भी आई है वैसे अभी स्थिति सामान्य है।

साभार -रिपोर्ट ज़ुबैर खान महिदपुर