जम्मु कश्मीर से एक्सक्लूसिव रिपोर्ट 

कठुआ – देश भर मेँ कोहराम मचाने वाले, इन्सानियत को शर्मसार करने वाले जम्मू कश्मीर के कठुआ कांड की आग अभी बूझी भी नही थी कि उसी कठुआ शहर के बीचो बीच पारलीवंड इलाके में चर्च के नाम पर बने अवैध हॉस्टल में नाबालिग बच्चों से यौन शोषण का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
हमारे विशेष प्रतिनिधि विनोद निझावन के अनुसार कल शुक्रवार शाम 5:00 बजे के लगभग प्रशासनिक अमले और पुलिस टीम ने संयुक्त रुप से नए बस अड्डे के नजदीक एक इमारत में छापा मारा , लगभग 2 घंटे तक चले तलाशी अभियान के बाद जो कहानी सामनें आई वह बेहद शर्मनाक थी ।
ज़िला प्रशासन एवं पुलिस टीम के संयुक्त तलाशी अभियान मेँ और हॉस्टल नुमा नरक मेँ पाये गये बच्चों से पूछताछ के बाद यह बात सामनें आई है कि इस हॉस्टल मेँ बच्चों का यौन शोषण किया जाता था । बच्चे यह बात किसी को न बतायें इसलिये उनको डरा धमकाकर बाहरी दुनिया से दूर सबकी नजरों से अलग नज़रबंद ऱखा जाता था , बच्चों के बयान के आधार पर पादरी एंथनी को हिरासत में लिया गया है । प्रशासन ने बच्चों के परिजनों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है।

विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार  कुछ कमरों में चल रहे इस हॉस्टल में 1 हाल भी है , जिसे तथाकथित पादरी चर्च बता रहा है । इस हाल में प्रार्थना होती है । पादरी एंथनी केरल का रहने वाला है बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी साथ रहती थी।
यह हॉस्टल पिछले 4 साल से चल रहा था बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं और वह हॉस्टल में रहते थे उनका खाना पीना रहना सब मुफ्त था, छापे के बाद 7 से 16 वर्ष के 8 बच्चियो और 12 लड़को को बाल और नारी निकेतन भेज दिया गया है ।

 

NDTV18 लाइव न्यूज़ के लिए जम्मू कश्मीर से विनोद नीझावन की रिपोर्ट