नई दिल्ली। शिक्षा एवं सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में कार्य करने वाले राष्ट्रीय संगठन “नेशनल एज्युकेशन वेलफेयर सोसाइटी(NEWS) ” के तत्वाधान में गत दिनों एक विशेष बैठक का आयोजन ज़ाकिर नगर ओखला नई दिल्ली में संगठन की नेशनल चीफ सेक्रेट्री डॉक्टर रीमा ईरानी के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
“नेशनल एज्युकेशन वेलफेयर सोसाइटी(NEWS)” के राष्ट्रीय अध्यक्ष शफ़ीक़ अहमद सिद्दीकी बंगलुरू कर्नाटक के निर्देश पर सम्पन्न इस बैठक में सुश्री ईरानी में ओखला निवासी सलीम साहब को जनरल सेकेट्री नियुक्त किया।
इस अवसर पर उपस्थित ज़ाकिर हुसैन सोशल वर्कर ,सुश्री सुरूर जहाँ,सुश्री ज़ैनब ,परवेज़ साहब,इमरान साहब एवं नदीम ज़हीर आदि को संबोधित करते हुए डॉक्टर ईरानी ने समाज में शिक्षा के महत्त्व को बताया तथा विशेषकर लड़कियों की शिक्षा पर ज़ोर देते हुए कहा कि यह परिवार का वह भाग हैं जो दो दो परिवारों की आधारशिला रखती है। शिक्षा की महत्ता को समझना अनिर्वाय है।
इस अवसर पर नवनियुक्त जनरल सेकेट्री सलीम साहब ने शाल उढ़ाकर सुश्री डॉक्टर ईरानी का स्वागत किया गया।