पुलिस ने अंधे क़त्ल का खुलासा
नगर निरीक्षक सुशील पटेल ने हत्या कर एक्सीडेंट की साज़िश रचने वाले के खिलाफ ममाला क़ायम किया
पुलिस शीघ्र आरोपी पकड़ने के लिए जगह-जगह टीम रवाना पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल
हरदा जिले के भुवनखेडी में दिनांक 9 दिसम्बर को पुलिस को सूचना दी गई की बड़ी नहर के पास जगदीश जाट के खेत के सामने में रोड ग्राम भुवनखेडी में एक अज्ञात मृत व्यक्ति पड़ा है उक्त जानकारी ग्राम कोटवार ने पुलिस को दी मौके पर पुलिस की टीम को दी गयी नगर निरीक्षक सुशील पटेल ने मृतक को देखकर संदेह हुआ तत्काल पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल को जानकारी दी गयी पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने संज्ञान लेते अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ओर एफ एस एल अधिकारी को दी गयी मौके पर पुलिस ने मर्ग कमाक 81/22धारा 174 क़ायम कर जांच में लिया मृतक के पास मोबाइल नहीं मिला मृतक की पहिचान अनिल माणिक पिता जगेश्वर उम्र 30सालनिवासी चिराखान थाना हड़िया के रुप में की गयी।
पुलिस कार्रवाई का विवरण
पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने पत्रकारों को बताया कि मर्ग कायम को जांच में लिया गया जांच के दौरान मृतक व सदेही की काल डिटेल टावर लोकेशन एवं घटना के साक्ष्य एकत्रित किये ग्रे जिसमें पता चला कि मृतक अनिल माणिक निवासी चीराखान हाल निवासी लोलरगा थाना सिराली हरदा में धर्मेन्द्र पटेल ने संदीप गुर्जर के माध्यम से मृतक अनिल को बुलाकर मारपीट की गयी जिसकी मौके पर मृत्यु हो गयी लाश को ठिकाने लगाने के लिए जाहिद खान का आटो बुलाकर लाश को उसके खेत पर पहुंचा दिया वहां बाद में धर्मेन्द्र जाट पहुंचा देर रात में में फिर तीनों ने मिलकर मृतक अनिल माणिक को भुन्नास की बड़ी नहर पर ले जाकर धर्मेन्द्र जाट ने मृतक का मोबाइल नहर में फेंक दिया और वापस खेत में आ गया योजना बनाकर धर्मेन्द्र जाट ने उसका डंपर एम पी 47 एच पी 2622 में डीज़ल भरवां कर अवगाव के पास पर्टोल पंप के आगे खड़ा करवा दिया फिर धर्मेन्द्र जाट ने ख़ुद चला कर आगे आगे अबगाव कला से भुन्नास बड़ी नहर से भुवनखेडी रोड पर ले गया उसके पीछे जाहिद आटो ने मृतक को ओर मोटरसाइकिल से संदीप गुर्जर आते इन्होंने आटो से सड़क पर अनिल की लाश फेंक दी थोडी दूरी पर धर्मेन्द्र जाट डंपर लेकर खड़ा था संदीप ने धर्मेन्द्र जाट को मोबाइल पर सूचना दी थी की लाश फेंक दी फिर योजनानुसार डंपर वापस लेकर आ गया और अबगाव में पटोल पंप के आगे डंपर खड़ा करके संदीप गुर्जर से मिला ये लोग अपने गांव चले गये सम्पूर्ण जांच में संकलित साक्ष्यों के मृतक अनिल माणिक को डंपर की बैटरी की चोरी की बात से डंपर मालिक धर्मेन्द्र जाट द्वारा मारपीट कर हत्या करना पाया गया आटो चालक जाहिद एवं संदीप गुर्जर ने मृतक की लाश को ठिकाने लगाने के विरुद्ध अपराध कमाक 13/23 धारा 302 201 34 भादंवि 3l2vएस सी एस टी एक्ट का पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना में आरोपी संदीप गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है जिसे न्यायालय में पेश कर रिमांड लिया जायेगा पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने तीन टीम गठित कर जगह-जगह भेजी गई
गठित कार्रवाई टीम
पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुलिस अनुविभागीय अधिकारी के सतत् नज़र रखते हुए थाना प्रभारी नगर निरीक्षक सुशील पटेल अजय रघुवंशी मनीष चौधरी हेरम्व दास पांडे राजेश रघुवंशी माधव भाट नीलेश तिवारी मोहन मीणा आर कपलेश नानूराम सैनिक सुरेन्द्र सैनिक का विशेष योगदान रहा ।
इस ममाले को लेकर ज्ञापन भी सौंपा गया था लेकिन नगर निरीक्षक सुशील पटेल ने ममाले को लेकर खुल्लासा करते एक आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की जिससे सारा राज्य खुल गया ।
पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने कहां कि आरोपी को पकड़ने के लिए जगह-जगह टीम भेजी जा रही है नियमानुसार अन्य बिंदुओं पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई तय की जाएगी ।
खुल्लासा को लेकर पुलिस की प्रशंसा की जा रही है पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल के नेतृत्व में एक गरीब की हत्या को एक्सीडेंट बताने वाले का खुल्लासा किया है ।