इंदिरा प्रियदर्शिनी हायर सेकेण्ड्री स्कूल के सालाना जलसे में दीनियात का प्रोग्राम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं सोशल एक्टिविस्ट वली रहमानी सा. ने खिताब किया।भोपाल। आज दिनांक 17 दिसम्बर 2022 को इंदिरा प्रियदर्शिनी हायर सेकेण्ड्री स्कूल वी.आई.पी. रोड खानू गाॅव भोपाल में सालाना जलसे का आयोजन किया गया जिसमें दीनियात का प्रोग्राम हुआ जहाॅ स्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुति दी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावकगण मौजूद रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं सोषल एक्टिविस्ट वली रहमानी सा. उपस्थित हुए।
सोषल एक्टिविस्ट वली रहमानी सा. ने जलसे को संबोधित करते हुए कहा कि मुस्लिम कमयुनिटी में अभी भी तालीम की बहुत सख़्त ज़रूरत है। मुझे बहुत खुषी हो रही है कि भोपाल में एक स्कूल ऐसा भी है जहाॅ छात्र-छात्राओं को स्कूली षिक्षा के साथ-साथ, दीनियात और माॅडर्न एज्युकेषन भी मुहैया की जा रही है। मैं विधायक आरिफ मसूद सा. एवं स्कूल प्रबंधन का भोपाल बुलाए जाने पर शुक्रिया अदा करता हूॅ और अल्लाह से दुआ करता हूॅ कि अल्लाह आपके इदारे को और तरक्की अता करे और आप आगे भी इस तरह की खि़दमात अंजाम देते रहें।
इस अवसर पर अमन एज्युकेषन सोसायटी के सचिव एवं विधायक श्री आरिफ मसूद ने जलसे में पधारे मुख्य अतिथि जनाब वली रहमानी सा. एवं सभी अतिथिगण एवं जलसे में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं के अभिभावकों सहित अन्य लोगों का शुक्रिया अदा किया। आगे विधायक आरिफ मसूद ने जलसे को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी कोषिष रही है कि हम बच्चों को अच्छी से अच्छी माॅडर्न तालीम के साथ-साथ दीनी तालीम भी दें ताकि उनकी दुनिया और आखिरत भी सुधरे।
सालाना जलसे में उपस्थित मोहतरमा कैसर बिया, जनाब शाकिर हुसैन साहब, जनाब फरहान अंसारी साहब, डाॅ. अब्रेज़ सौलत सा., डाॅ. शाहिद खान, डाॅ. यूसुफ़ ख़लील हुसैनी, अफ़ीफ़ा आफ़रीन साहिबा, डाॅ. अब्दुल ताहिर साहब, डाॅ. सै. अरहम सा. सहित डाक्टर, समाजसेवी, बुद्धिजीवी, बिज़नेस मैन आदि को पुष्प माला पहनाकर, शाॅल उड़ा कर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
समापन अवसर पर इंदिरा प्रियदर्शिनी हायर सेकेण्ड्री स्कूल की प्राचार्या अर्शी फिरदोस ने जलसे में पधारे मुख्य अतिथि एवं सम्मान्नीय नागरिकों, छात्र-छात्राओं के अभिभावकगणों सहित स्कूल स्टाॅफ, षिक्षक आदि का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।