एक बेटी भांजी की चिट्ठी प्रदेश के मुख्यमंत्री मामा शिवराज सिंह चौहान के नाम

शुल्क जमा नहीं होने की दशा में अब परीक्षा में ही नहीं बैठने दिया जाएगा-आरती रलोती

 

अनिल धोसरिया देवास

हाटपीपल्या अभी एक नारा देश प्रदेश में चल रहा है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जिसके तहत बेटियां देश में नाम कर रही है लेकिन कुछ बेटियां ऐसी भी हैं जिन्हें आर्थिक स्थिति से जूझना पड़ता है कई बेटियों की घर परिवार की स्थिति सही नहीं होने के कारण है वह आगे नहीं बढ़ पाती हैं कोई मंजिल पर पहुंचते-पहुंचते रह जाती है। जिनको मदद की आवश्यकता रहती है हम बात कर रहे हैं ऐसे ही एक बेटी भांजी की जिसनें मीडिया एवं अखबार के माध्यम से अपनी पीड़ा परेशानी प्रदेश के मुख्यमंत्री मामा शिवराज सिंह चौहान तक पहुंचाने की कोशिश कि ऐसी ही एक कहानी नगर देवास जिले की हाटपीपल्या विधानसभा की बिटिया की है जो पढ़ाई के लिए इंदौर में नर्सिंग कोर्स कर रही है लेकिन आर्थिक स्थिति आगे बढ़ने में बाधा बन रही है। इस भांजी ने अखबार व मीडिया के माध्यम से अपनी बात प्रदेश के मुख्या प्रदेश के मुख्यमंत्री मामा शिवराज सिंह चौहान तक पहुंचाने की कोशिश की है व अपनी पीड़ा में इस भांजी ने अपनी चिठ्ठी मे बताया की।

भांजी की चिट्ठी का विवरण

माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी आपसे निवेदन है कि मेरी समस्या पर गौर करें मैं आरती रलोती पिता ओमप्रकाश रलोती माता कला बाई रलोती निवासी वार्ड क्रमांक 2 नेवरी बागली मार्ग हाटपीपल्या जिला देवास मध्य प्रदेश मेरी समस्या यह है कि मेरा भविष्य इस समय अंधकार में है मैं मेरी शिक्षा को लेकर उलझन में हूं मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है इन सबके चलते 13-06-2017 को पूर्व शिक्षा मंत्री दीपक जोशी जी द्वारा शिक्षा से संबंधित मेरा खर्च एवं आगामी शिक्षा संबंधित समस्त खर्च उठाने की जिम्मेदारी ली थी और मेरा ओरीविंदो नर्सिंग कॉलेज इंदौर में दाखिला करवाया तभी कॉलेज द्वारा मेरे मूल कागजात जिसमें 10 वी एवं 12 वी की मार्कशीट और स्वातंरण का पत्र जमा करवा लिया गया था वर्ष 2017 के प्रथम वर्ष का पुरा शुल्क जमा किया था तत् पश्चात 2018 के विधानसभा चुनाव के बाद दीपक जी जोशी शिक्षा मंत्री नहीं रहे यह इन सबके सबके चलते मेरे सामने अब समस्या बड़ चुकी थी क्योकिं प्रथम वर्ष पुरा हो चुका था और द्वितीय वर्ष का शुल्क चुकाना था । इसके लिए मेने दिपक जी जोशी से बात की किंतु उनके सरकार में ना रहने पर उनके द्वारा मुझे कोई मदद नहीं मिली । मेने वर्तमान विधायक जी से बात की उन्होंने भी कोई मदद नही की मेने बैंक लोन के लिए आवेदन किया किंतु वह भी अभी तक मंजूर नही हुआ मैंने जैसे तेसे कर 3 वर्ष पूरे किये अब यह मेरा अंतिम वर्ष है अब मुझे परिक्षा में ही बैठने की अनुमति नहीं दी जायेगी क्योकि मेरा 3 वर्ष का शुल्क जमा नहीं है और अब कोई दूसरा विकल्प भी नहीं है क्योकिं मेरा 10 वीं 12 वीं की मार्केशीट एवं स्थातरण पत्र कालेज में जमा है जिससे ना तो दूसरी पढ़ाई कर सकती थी और नरसिंग में मेने अपने 5 वर्ष दिये हैं मेरे सभी मूल कागज नर्सिंग कॉलेज में जमा है और वह जब मुझे देंगे जब में उन्हे 3 वर्ष का पुरा शुल्क जमा कर दु में अब अपने भविष्य को लेकर एक बडी दुविधा में पड़ गई हूं अब मेरी हर कोशिश नाकाम हो रही है ओर अब मुझे कही से कोई मदद नहीं मिल रही अब में दुविधा में पड़ गयी हू मेरी कही कोई सुनवाई नहीं हुई माननीय मुख्यमंत्री जी आपसे ही अब आखरी आशा है कि आप ही मेरी समस्या का समाधान करे ।