भोपाल।गत दिनों धानुक समाज विकास संघ भारत (वंशकार,बरार)की बैठक विधायक विश्रामगृह खंड २ के सभा कक्ष भोपाल में सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बैठक का आयोजन किया गया बैठक में कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट बीपी बंसल रा.अध्यक्ष, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री भगवान दास सबनानी जी दक्षिण पश्चिम विधायक एवं प्रदेश महामंत्री भाजपा ने मोबाइल फोन पर समाज को राजनैतिक,भागीदारी एवम् समाज की मांगे पूर्ण करने का आश्वासन दिया तथा सीधी जिले में धानुक समाज महेश बंसल ने वर्ष २०२१ में नहर में बस गिरने के कारण २ लोगों की जिंदगियां बचाई,३६ लाशों को नहर से निकाला,कलेक्टर सीधी ने सीएम को पत्र लिखकर महेश बंसल को आर्थिक सहायता, प्रशंसा पत्र दिलवाने के लिए पत्र लिखा एवम् प्रधानमंत्री ने सीएस एमपी को पत्र लिखा परंतु कोई फायदा नही मिला। एमपी में समाज की राजनैतिक भागीदारी के संबंध में चर्चा की, रोजगार, शिक्षा,खेलों पर चर्चा की गई।
धानुक समाज के मध्य प्रदेश के विभिन्न जिले, संभाग, प्रदेश, राष्ट्रीय पदाधिकारी मौजूद थे वहीं समाज के सुनील वर्मा_रा, कोषाध्यक्ष,राजगढ़ से महेश वर्मा,मांगीलाल वंशकार, गुना से रामबाबू वंशकार, सीधी से महेश बंसल,सागर से मूलचंद उरया,सागर संभाग अध्यक्ष आत्माराम वर्मा,बी एल वर्मा गोविंद सिंह मधोलिया,पवन भरतेलिया, निलेश इंदौर,ज्ञान बाई बंसल_खुरई, आरडी जराह, अनूप कुमार बेन,गुलशन वेन_जबलपुर,राजू धानक_ झाबुआ,भगवत बंसल, मुन्नालाल_दमोह, शुभम टिकलिया_होशंगाबाद, नेपाल बनाफल,रवि बंसल_रीवा, जोकेश वर्मा_निवाड़ी, समर _सतना, कमलेश बंसेल, गोपाल_खंडवा,उज्जैन_ संतोष सांडिया,ओमप्रकाश नागेले_ उज्जैन,शुभम वंशकार_ छिंदवाड़ा,भगवान सिंह दतिया, आशीष_हरदा, प्रेम_देवास, सुनील नागेले_ग्वालियर,राजेश_ बैतूल,बिरेंद्र वर्मा,संजू_इंदौर वीपी बंसल,श्यामसुंदर,जयराम बमरेले,महेश, विक्रम,राघवेंद्र, छोटेलाल,डमरू,विनोद,उत्तम,व अन्य जिलों से समाज बंधु शामिल हुए।