अलीराजपुर– जिले के नानपुर पंचायत में पूर्व सरपंच समरथ सिंह मोर्य को को शासन् द्वारा हटाये जाने के बाद रिक्त हुई सरपंच की सीट पर चुनाव हुए। जिसमे सावन मारू पंच को निर्विरोध सरपंच चुन लिया गया।

जिला पंचायत मुख्यकार्यपालन अधीकारी ने कांग्रेस व ग्रामीणों की शिकायत पर तत्कालीन सरपंच समरथ सिंह मौर्य को 28 जनवरी को धारा 40 के तहत हटा दिया गया था।तथा स्थापन्न सरपंच के लिए 7 फरवरी की तारिख नियत की गई थी।

नानपुर पंचायत में 20 पंच है जिसमे भाजपा समर्थित 16 पंच व् कांग्रेस समर्थित 4 पंच थे।पीठासीन अधिकारी ने नियत समय ठीक 11 बजे निर्वाचन की कार्यवाही प्रारम्भ की व् 12 बजे 12.30 तक का नाम नीर्देशन पत्र जमा करने का समय दिया गया था।लेकिन उक्त समय में केवल एकमात्र नामनिर्देशन पत्र जमा होने से भाजपा समर्थित सरपंच का उम्मीदवार सावन मारू निर्विरोध रूप से चुन लिए गए।

सरपंच पद पर श्री मारू को निर्वाचित से पूर्व विधायक नागर सिंह चौहान, प्रदेशकार्य समिति सदस्य किशोर शाह , भाजपा उपाध्यक्ष दशरथ चंदेल , मंडी अध्यक्षआजम सिंह , जिला पंचायत सदस्य दुरसिंह डावर, मंडल महामंत्री जितेंद्र वाणी, घनश्याम माली ,तेजमल माली , मगन सिंह,सहित सैकड़ो की संख्या में भाजपा के कार्यकर्ताओ ने बधाई दी । एवं इस अवसर पर आतिशबाजी की गई। नवनिर्वाचित सरपंच ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा की नानपुर का विकास ही मेरा लक्ष्य होगा।नानपुर के अधूरे कार्य शीघ्र ही प्रारम्भ किये जायेगे ।

बृजेश खण्डेलवाल की रिर्पोट