लखनादोन– पिछ्ले दिनों शिक्षा का मंदिर एक कुकर्मी शिक्षक के कारण बदनाम हुआ था । लखनादौन कन्या शाला लखनादौन के शिक्षक एच एल साहू पर अंततः एफआईआर दर्ज हो गई ।
गौरतलब हो कि लखनादौन स्थित शासकीय माध्यमिक शाला की कक्षा सातवीं की छात्राओं ने अपने ही शिक्षक एचएल साहू पर शारीरिक यौन शोषण का आरोप लगाया था । मामला मीडिया में आने पर संकुल प्राचार्य जानकी धुर्वे द्वारा शिक्षक को नोटिस जारी किये । कलेक्टर ने जाँच आरम्भ कर दी । जाँच में सामनें आया कि उक्त कलयुगी शिक्षक ने पूर्व में भी छात्राओं के साथ ऐसी ही हरकतें की थी। इस मामले को सबसे प्रमुखता से ndtv18 ने उठाया था । ख़बर का असर हुआ और पुलिस द्वारा कलयुगी शिक्षक के ख़िलाफ़ आईपीसी की धारा 354 क एवम पास्को एक्ट की धारा 7 और 8 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है ।
Ndtv18 लाईव न्यूज़ के लिए लखनादौन से प्रीतम सिंह राजपूत की रिपोर्ट