इंदौर -खंडेलवाल समाज का युवक युवती सम्मेलन इंदौर के शुभ कारज गार्डन में संपन्न हुआ जिसमें देश भर के करीबन सात सौ लड़के – लड़कियां में हिस्सा लेकर अपने जीवन साथी चुनने के लिए 2 दिनों तक लगातार प्रयत्न किया ।
खंडेलवाल मित्र मंडल इंदौर द्वारा राजीव गांधी चौराहे के समीप शुभ कारज गार्डन में खंडेलवाल युवक-युवती सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें देशभर से सात सौ युवक युवती ने अपनी प्रविष्टियां प्राप्त की ।
जिसमें इंजीनियर , सीए सहित अन्य डिग्री ओं के युवक युवती ने देश के विभिन्न शहरों से यहां पर आकर अपना परिचय दिया एवं अपने जीवन की साथी की तलाश की । कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक संतोष दमानी , संयोजक अशोक खंडेलवाल एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद कानूनगो ने बताया कि समाज के लोगों को आसानी से वर वधू चयन करने का शुभ अवसर प्राप्त हो ।
इस लक्ष्य को लेकर हम लोगों ने इंदौर में दो दिवसीय आयोजन किया हमें आशा है कि इस सम्मेलन के माध्यम से कई नई जोड़े बनने की आशा है । कार्यक्रम का शुभारंभ रमेश खंडेलवाल एवं रमेश बढ़ाया खंडेलवाल समाज का सम्मेलन शत प्रतिशत सफल रहा ।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे खण्डेलवाल महिला मंडल सहित अन्य समाज के संगठनो सहित समाज सेवको का सहयोग रहा
।
Nhttps://youtu.be/YexeL0LB1aQdtv18 लाइव
न्यूज़ बृजेश खण्डेलवाल की रिर्पोट