भोपाल । (सैयद ख़ालिद कैस की रिपोर्ट )
वकील हमेशा पुलिस का सहयोग करते है , परन्तु पुलिस का वकीलों के प्रति व्यवहार संतोषजनक नही है , पुलिस को उसमे सुधार लाना होगा । बार और बेंच के सम्बन्ध हमेशा से अच्छे रहे मैं चाहता हूँ कि यह और अटूट बनें । वकीलों ने मुझे जिताकर बार का अध्यक्ष बनाया है , परन्तु में आपका सेवक की तरह काम करूंगा और भोपाल बार को अभूतपूर्व बनाऊंगा । मैं आपके स्नेह का आभारी हूँ । उक्त उदगार ज़िला बार एसोसिएशन भोपाल के नव निर्वाचित अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने आज बार के सभागृह में सम्पन्न शपथग्रहण एवं पदभार गृहण कार्यक्रम के अवसर पर व्यक्त किये ।
आज सांय 4बजे अरेरा हिल्स स्थित ज़िला बार एसोसिएशन भोपाल के सभागृह में सम्पन्न कार्यक्रम में स्टेट बार कौंसिल अध्यक्ष शिवेन्द्र उपाध्याय , सचिव मेहबूब अंसारी ज़िला एवं सत्र न्यायधीश भोपाल श्री आरके वर्मा , भोपाल डीआईजी इरशाद वली , भोपाल महापौर आलोक शर्मा , मप्र उच्च न्यायालय के अतिरिक्त महाधिवक्ता अजय गुप्ता के आतिथ्य में सम्पन्न इस कार्यक्रम का संचालन निवर्तमान सचिव पीसी कोठारी एवं नव निर्वाचित सचिव बासु वासवानी ने किया ।
इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष राजेश व्यास ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । निवर्तमान कार्यकारिणी ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी को पदभार सौंपा । मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचएल झा ने अपना धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया । इस अवसर पर डीआईजी इरशाद वली , महापौर आलोक शर्मा , स्टेट बार कौंसिल अध्यक्ष श्री उपाध्याय , सचिव श्री अंसारी , ज़िला जज श्री वर्मा आदि ने भी अधिवक्ताओं को सम्बोधित किया ।