Ndtv18 के लिये बृजेश खण्डेलवाल कि रिर्पोट
आम्बुआ -मध्य प्रदेश शासन द्वारा शिवपुरी जिले के पोहरी मे 10 लाख आदिवासियो तेंदुपत्ता संग्राहको को जुते -चप्पल 22 मई को वितरण करने का काम शुरू कर दिया ।जबकि इसकी जॉच 27जुन को आयी थी ।जबकि वितरण जॉच के पुर्व ही कर दिये गये थे । इसका विरोध युवक कॉग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष विशाल रावत के नैत्रत्व मे आम्बुआ सेक्टर के कॉग्रेसियो ने आज आम्बुआ के स्थानीय बस स्टैण्ड विरोध प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम मुख्यमंत्री के को हटाने की मॉग की है । शेष बचे जुते चप्पलो के वितरण पर रोक लगाने की मॉग की ।जिसका ज्ञापन आम्बुआ थाना प्रभारी को सौपा ।

करीबन आधे घंटे बाद हुआ पुतला दहन

ज्ञापन देने के बाद स्थिति सामान्य होने पर पुलिस प्रशासन प्रदर्शन स्थल से चली गई कि अचानक कॉग्रेसियो ने मुख्यमंत्री शिवराजसिह चौहान का पुतला लाकर दहन कर विरोध प्रदर्शन दोबारा शुरू किया ।
ज्ञापन के समय हमारे संवाददाता बृजेश खंडेलवाल से विशाल रावत ने चर्चा मे बताया कि सरकार चुनावी फायदा लेने के लिये नित नये काम कर रही है । जूता चप्पल मे लगे केमिकल से केंसर जैसी घातक बीमारियों की आशंका से इनकार नही किया जा सकता ।