भोपाल के पत्रकार डॉक्टर सैयद खालिद कैस को दिल्ली में मिला कबीर कोहिनूर सम्मान-2024
भोपाल। पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए मध्य प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर सैयद खालिद कैस सहित देश के पांच पत्रकार प्रतिष्ठित कबीर कोहिनूर सम्मान-2024 से नवाजे गए हैं। सम्मान पाने वाले पत्रकारों में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पत्रकार डॉक्टर सैयद खालिद कैस, बिहार के दूरदर्शन समाचार, पटना के सहायक समाचार संपादक शोभित सुमन और औरंगाबाद के वरिष्ठ पत्रकार व राष्ट्रीय सहारा (दैनिक) – के ब्यूरो चीफ गणेश प्रसाद, राजस्थान के इकरामुद्दीन और नई दिल्ली के ओमप्रकाश प्रजापति शामिल हैं।पत्रकारों को यह सम्मान मंगलवार को देश की राजधानी नई दिल्ली के 15 जनपथ रोड स्थित अंबेडकर इंटरनेशल सेंटर के भीम सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में सदुरू कबीर आश्रम सेवा संस्थान, बड़ी खाटू जायल नागौर (राजस्थान) द्वारा संत कबीर के 506वें परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह में प्रदान किया गया। यह सम्मान कल्किधाम के संस्थापक कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम, आयोजक संस्था के महंत डॉ. नानक दास जी महाराज, स्वामी संपूर्णानंद सरस्वती, संत कबीर के निर्वाण स्थल मगहर के आचार्य विचार दास जी महाराज, रमैया दास जी महाराज, इंटरनेशनल बेबीलोन यूनिवर्सिटी के मानद कुलपति डॉ. सौरभ पांडेय, नरेंद्र दास जी महाराज, मनींद्र जैन एवं प्रकाश दास जी महाराज उर्फ बड़े बाबा ने प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन आयोजन समिति के संयोजक और
राष्ट्र लेखक सम्मान से सम्मानित साहित्यकार डॉ. अभिषेक कुमार एवं जसमीत कौर फलक ने किया। सम्मान समारोह में पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के साथ ही भामाशाह (दान), समाजसेवा, पर्यावरण संरक्षण, संगीतकार- गीतकार, नशा मुक्ति, नेतृत्वकर्ता, भारतीय कला-संस्कृति, लोक नाट्य, गौ सेवा, तकनीक नवाचार, वरिष्ठ कवि-कवयित्री, ज्योतिष शास्त्री, चित्रकारिता, बाल साहित्यकार, उत्कृष्ट शिक्षा सेवा, वरिष्ठ साहित्यकार, राष्ट्र हित में अन्य विशिष्ट सेवा, फिल्म अभिनेता, चिकित्सा सेवा एवं आदिवासी-जनजाति प्रोत्साहन कार्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले देशभर की सौ असाधारण हस्तियों को भी कबीर कोहिनूर सम्मान प्रदान किया गया।