मातृ दिवस की पूर्व संध्या पर माया नगरी में भव्य एम टू एम काॅनक्लेव का सफल आयोजन

देश भर से अनेकों ख्यातिलब्ध विभूतियों, ऑन्टरप्रेनियर्स, फिल्मी हस्तियों ने किया शिरकत

माँ टू माॅम नामक एक प्रतिष्ठित ग्लोबल फोरम जो कि करीबन 80 हजार मातृ शक्तियों की कम्युनिटी है व विश्व के कोने-कोने से जुड़ी महिलाओं को हर क्षेत्र में सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, के द्वारा विगत शनिवार 13 मई , मातृ दिवस की पूर्व संध्या पर एक भव्य वार्षिक समारोह “एम टू एम काॅनक्लेव” का आयोजन किया गया। जिसमें देश भर से विभिन्न क्षेत्रों के अनेकों ख्यातिलब्ध विभूतियों, ऑन्टरप्रेनियर्स, फिल्मी हस्तियों ने अत्यंत उत्साह से हिस्सा लिया। संस्था की फाउंडर ज्योति अग्रवाल व संस्था की चीफ आपरेटिंग आॅफिसर पल्लवी नागर मेहता व समस्त माँ2माॅम की कर्मठ टीम नीता सुन्दराजु, निधि सिंग, हर्षा खन्ना, तेजल गुप्ता, सुनीता बेउरा, निशा बैरागी, योगिता कालसी और भी बहुत लोगों ने मिलकर संपूर्ण आयोजन को इस ढंग से एक्सेक्यूट किया कि उपस्थित अभ्यागतों ने पूरे चार घंटे अपनी अपनी कुर्सी की पेटी बांधे रखी। कार्यक्रम का शुभारम्भ वैशाली ट्रुप के द्वारा गणेश वंदना , एम् तू एम् मैगज़ीन के लोकार्पण तथा जानी-मानी भरतनाट्यम गुरू विद्या श्रीराम के ट्रुप द्वारा देवी नृत्य से हुआ। मुंबई महानगर के कांदीवली ईस्ट क्षेत्र के सरोवा-द एक्सपीरियंस सिटी में संपन्न इस गरिमामय समारोह में देश भर से माॅम एक्सपर्ट्स, ऑन्टरप्रेनियर्स व अनेकों फिल्म जगत के जाने माने लोगों की शानदार उपस्थिति रही जिसमें जानी-मानी फिल्मी हस्ती हिमानी शिवपुरी, काॅमेडियन नवीन प्रभाकर, सेलिब्रिटी लक्ष्मी अय्यर, फिल्म एक्ट्रेस सुखमनी सादना, नवभारत की एडीडर रेखा खान, स्टोरीटेलर महक मिर्ज़ा प्रभु व माँ टू माॅम की स्थाई सदस्य द्विभाषी लेखिका पत्रकार व प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की राष्ट्रीय संगठन महासचिव शशि दीप की उपस्थिती उल्लेखनीय रही। ऑन्टरप्रेनियर्स सुनीता मुन्द्रा, अनुभा गोयल, सोनीटा ब्योरा, अनुपमा पाधी, अल्का मेहता, अंकिता का बिजनेस वाक, नैया बेबीचक्रा की फाउंडर का टॉक , नम्रता ठक्कर व रेखा खान का पैनल डिस्कशन इत्यादि तथा कई स्पीकर्स, मेंटर्स, परफॉर्मर्स ने अपने नोलेज साझा किये जो निश्चित रूप से सभी के लिए लाभदायक व अविस्मरणीय रहा। वहां सैकड़ो अभ्यागतों को मार्गदर्शन, अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने व एडवर्टाइजिंग का सुनहरा अवसर मिला। सम्पूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन अपनी कोकिल आवाज़ में गुंजाली ने किया। सभी उपस्थित ऑडियंस ने ज्योति अग्रवाल, दीपक अग्रवाल व पूरी टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस समारोह में ज्योति अग्रवाल की पूजनीय माँ विशेष रूप से उपस्थित रहकर अपना आशीर्वाद प्रदान किया। इस आयोजन का उद्देश्य ऑन्टरप्रेनियर्स जो संसाधनों की कमी के चलते अपने व्यवसाय को आगे नहीं बढ़ा पाते उन्हें प्रोत्साहित करना था।