लेखिका शशि दीप व कैंसर के पंचकोश थेरेपी की जननी डाॅ. सुवी स्वामी का अभिनंदन
मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति के चमकते सितारे लोकप्रिय नेता (शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे गुट)श्री योगेश भोयर ने अपने मुंबई सबअर्बन कार्यालय मुंबई की दो समाजसेवी विभूतियों का सम्मान करते हुए उनका हार्दिक अभिनंदन किया।
विगत दिनों प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की राष्ट्रीय संगठन महासचिव श्रीमति शशि दीप व हाल ही में राष्ट्रीय मानद सम्मान” मदर टेरेसा मेमोरियल सम्मान” से सम्मानित, कैंसर के पंचकोश थेरेपी की जननी डॉक्टर सुवि स्वामी ने श्री भोयर से सौजन्य भेंट किया।
गौरतलब हो कि श्री योगेश भोयर की पत्नी श्रीमती माधुरी भोयर, मुंबई के कांदिवली क्षेत्र की वर्तमान पार्षद हैं। करीब एक घंटे चली इस मुलाकात में श्रीमती शशि दीप ने जहां प्रेस क्लब ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट्स संगठन के अभियान के संबंध में चर्चा की वहीं डॉ.सुवि स्वामी ने अपने सामाजिक सरोकार संबंधी मिशन की रूपरेखा से उनको अवगत कराया तथा बताया कि उनकी संस्था आगामी समय में मुंबई के इस क्षेत्र में कैंसर चेक अप कैंप की योजना बना रही है जिस पर श्री बोयर का सहयोग सुनिश्चित करने के लिए आश्वस्त किया।श्री योगेश भोयर ने दोनों विभूतियों को पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए इनके सामाजिक सरोकार संबंधी कार्यों की प्रशंसा की। इस अवसर पर श्री योगेश भोयर द्वारा श्रीमति शशि दीप को उनके सामाजिक कार्यों के लिए “समाज भूषण सम्मान ” से सम्मानित किया वही “मदर टेरेसा मेमोरियल सम्मान” से सम्मानित डॉक्टर सुवि स्वामी को सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह तथा मेडल देकर सम्मानित किया।