प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स पंजीकृत की राष्ट्रीय कमेटी की घोषणा
मुम्बई महाराष्ट्र ।पत्रकारों के अधिकारों एवं उनके कल्याण के लिए संघर्षरत अखिल भारतीय पत्रकार संगठन प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स पंजीकृत के संरक्षक प्रवीण कोमल, राष्ट्रीय संयोजक सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एंव इन्टरनेशनल प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री आगा जिलानी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद खालिद कैस की सहमति से संगठन की राष्ट्रीय कमेटी की घोषणा की गई ।
संगठन की नव मनोनित राष्ट्रीय संगठन महासचिव श्रीमती शशि दीप मुंबई द्वारा इस आशय की घोषणा करते हुए बताया कि संगठन की नव मनोनित कार्यकारिणी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
श्री रविंद्र व्यास वरिष्ठ पत्रकार छतरपुर मध्यप्रदेश,श्री हनीफ खोखर वरिष्ठ पत्रकार जूनागढ गुजरात ,श्री कैलाश श्रीवास्तव आदमी निर्दलीय प्रकाशन नई दिल्ली,श्री मनोज दुबे वरिष्ठ पत्रकार पचमढी मध्यप्रदेश को बनाया गया है।
राष्ट्रीय महासचिव का दायित्व श्री शाकिर मलेक आनंद गुजरात (प्रशासनिक ) राष्ट्रीय संगठन महासचिव को सौंपा गया है।
राष्ट्रीय संगठन महासचिव का उत्तरदायित्व श्री कैलाश चन्द्र कौशिक जयपुर राजस्थान ,श्री खेमराज चौरसिया छतरपुर मध्यप्रदेश, श्रीमति शशि दीप मुम्बई महाराष्ट्र तथा श्री रियाज खान चित्तौडगढ़ राजस्थान निभायेंगे।
राष्ट्रीय संगठन सचिव के पद पर श्री घनश्याम पाटीदार धार मध्यप्रदेश, डॉक्टर रीमा ईरानी दिल्ली,श्री एस कुमार मण्डल रूद्रपुर उत्तराखण्ड,श्रीमति सास्वती दास कोलकाता पश्चिम बंगाल,श्रीमति पुष्पा चन्देरिया भोपाल को मनोनित किया गया है।
मध्यप्रदेश राष्ट्रीय सचिव श्री फिरोज खान बारां राजस्थान श्री बिल्लू यादव कालावाली हरियाणा,श्री चैतन्य कुमार मीणा अजीतगढ सीकर राजस्थान को मनोनित किया गया है।
संगठन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री कमल कांत दास भुवनेश्वर उडीसा श्री राघवेन्द्र दुबे वरिष्ठ पत्रकार बिलासपुर छत्तीसगढ़, श्रीमती रेखा सोलंकी इंदौर मध्यप्रदेश, श्रीमति नीना गोयल दिल्ली श्रीमति केशी गुप्ता द्वारका दिल्ली, श्रीमति प्रीति प्रसाद मुम्बई महाराष्ट्र,श्री मोहम्मद मुनाफ हैदराबाद तैलंगाना, श्री सैयद रिजवान अली धार मध्यप्रदेश, श्री पुलक दास कोलकाता पश्चिम बंगाल श्री मीर मोहम्मद अली हैदराबाद तेलंगाना, श्रीमति अनिता गोस्वामी मुम्बई महाराष्ट्र को मनोनित किया गया है।