पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मोरढूंडीया जाकर स्वर्गीय कलावती भूरिया को श्रद्धांजलि दी !
बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट!
हाल ही में कोरोना संक्रमित बीमारी से ग्रसित जोबट के जुझारू विधायिका कलावती भूरिया का इंदौर में निधन हो गया था, जिससे कांग्रेस के लिए बहुत बड़ी क्षति मानी गई मानी जा रही है प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं अध्यक्ष कमलनाथ 5 मई की दोपहर निजी हेलीकॉप्टर से कलावती भूरिया के ग्रह ग्राम मोरढूंडीया पहुंचे एवं स्वर्गीय विधायिका कलावती भूरिया को श्रद्धांजलि तस्वीर पर पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी! एवं परिवार को सांत्वना दी! इस अवसर पर कमलनाथ ने कहा कि कलावती भूरिया जैसी दबंग और जुझारू नेता अब क्षेत्र के लिए ढूंढना नामुमकिन है,एवं इसकी भरपाई भी हम किसी भी रूप में नहीं कर सकते!