शेख़ नसीम @ 8770972604
नई दिल्ली@ आखिरकार दिल्ली की पटियाला हाऊस कोर्ट ने देश के बहुचर्चित हैवानियत वाला निर्भया कांड के चारो आरोपी मुकेश,विनय,पवन और अक्षय का आज सुनवाई के बाद डेथ वारंट जारी कर दिया हैं 22 तारीख को सुबह 7 बजे चारो आरोपियों को एक साथ तिहाड़ जेल में फांसी दी जाएगी।
अदालत द्वारा चारो आरोपियों का डेथ वारंट जारी होने के बाद निर्भया की माँ ने कहाकि 7 साल के लंबे इंतजार के बाद अदालत ने इंसाफ किया हैं इस फैसले के बाद लोगो का कानून पर विश्वास बढेगा।
कोर्ट के फैसले की खबर जब निर्भया कांड के चारो आरोपियों को दी गई तो चारो आरोपी फूट, फूट कर रोने लगे थे। कोर्ट के फैसले के बाद तिहाड़ जेल में हलचल बढ़ गई हैं चारो आरोपियों को अलग,अलग सेल में कड़ी निगरानी में रखा जाएगा। इसके लिए जेल प्रशासन ने सारी तैयारी कर ली हैं 24 घंटे चारो आरोपियों पर कड़ी निगाह रखी जाएगी। फाँसी देने की सारी तैयारी कर ली गई हैं फाँसी के फंदे मंगा लिए गए हैं उत्तर प्रदेश से जल्लाद का बंदोबस्त भी कर लिया गया हैं।