अशोकनगर (-मुंगावली) आज दिन रविवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया के पक्ष में मुंगावली के बाजार में दुकानदारों को पीले चावल देकर प्रदुमन सिंह तोमर मंत्री एवं पीसीसी महासचिव एवं प्रवक्ता शाहवर आलम ने कांग्रेस के लिए वोट मांगे। मुंगावली शहर में जनसम्पर्क के दौरान गन्ने के ठेले वाले के निवेदन पर गन्ने के रस का आनन्द लेते हुए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रधुम्न सिंह जी तोमर एवं पीसीसी महासचिव एवं प्रवक्ता,लोकसभा प्रभारी श्री शाहवर आलम,व स्थानीय पार्टी जन !
वहीं इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक पालीवाल
राधा गणेश सोनी नगर परिषद अध्यक्ष, प्रदुमन सिंह दांगी, पार्षद मनोज शर्मा, इनायत खान जमीदार, सोशल मीडिया प्रभारी जहीर पटेल, एवं कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मुंगावली से इकबाल जमीदार की रिपोर्ट