भोपाल। आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा ने मध्यप्रदेश ई-टेंडर घोटाला मामले में कार्रवाई करते हुए सॉफ्टवेयर कंपनी OSMO IT SOLUTION PVT. LTD. पर छापामार कार्रवाई की है। आरोप है कि ई-टेंडर घोटाला के दौरान जिस कम्प्यूटर से टेंडर में गड़बड़ी की गई थी वो इसी कंपनी का था। उसके आईपी एड्रेस के आधार पर OSMO IT SOLUTION PRIVATE LIMITED के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

इन कंपनियों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं
करीब 3000 करोड़ के मध्यप्रदेश ई-टेंडर घोटाला के तहत हैदराबाद की कंस्ट्रक्शन कंपनी मेसर्स जीवीपीआर लिमिटेड, मैसर्स मैक्स मेंटेना लिमिटेड, मुंबई की कंस्ट्रक्शन कंपनी दी ह्यूम पाइप लिमिटेड, मेसर्स जेएमसी लिमिटेड, बड़ौदा की कंस्ट्रक्शन कंपनी सोरठिया बेलजी प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स माधव इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड, भोपाल की कंस्ट्रक्शन कंपनी मेसर्स राजकुमार नरवानी लिमिटेड डायरेक्टरों पर एफआईआर दर्ज की गई है। इसके अलावा भोपाल की सॉफ्टवेयर कंपनी ऑस्मो आईटी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टरों पर एफआईआर दर्ज की गई है।