टीकमगढ़ -10 फरवरी को पासपोर्ट आफिस का उदघाटन केंद्रीय राज्य मत्री महिला बाल विकास बीरेंद्र खटीक के कर कमलों द्वारा किया गया।
बताया गया कि लोगों को बार बार पास पोर्ट बनबाने भोपाल जाना पढता था अब नही जाना पढेगा अब टीकमगढ मैं ही आवेदन जमा कर कार्यालय से वेरिफिकेशन होकर पोस्ट आफिस के माध्यम से पोस्ट मेन द्वारा घर पर ही पास पोर्ट प्राप्त हो जाएगा।
कार्यक्रम में सम्मानिय अतिथी गण मोजूद रहे जिला कलेक्टर श्री सौरभ सुमन, भाजपा जिला अध्यक्ष अखिलेश अयाची नवनियुक्त विधायक श्री राकेश गिरी पासपोर्ट अधिकारी श्री मती रश्मि बघेल .बरिष्ट पासपोर्ट अधिकारी श्री एस जगन मोहन .जनरल पोस्ट मास्टर श्री बिधासागर रेड्डी अधिकारी मोजूद रहे। भारत सरकार ने एक साथ दो जगह सौगात दी टीकमगढ व छतरपुर।
टीकमगढ से राकेश सोनी की रिपोर्ट