लखनादौन सिवनी –नशामुक्ति अब आवाम की आवाज बनने लगी है। लोग जागरुक हो रहे है। नशे के घातक परिणाम से मुक्ति पाने के लिए गांवों को नशामुक्त बनाने की पहल थाना प्रभारी महादेब नागोतीया द्वारा शुरु कर दी गई है। अधिकतर गांव के ग्रामीणों ने सार्वजनिक रुप से नशा मुक्ति के लिए प्रयास शुरु कर दिए है। आने वाले समय में इसके अच्छे परिणाम भी सामने आऐंगे।
सिवनी जिले के पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार एवं लखनादौन एसडीओपी अरविंद श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में लखनादौन थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में नशा मुक्ति अभियान चलाया गया जिसमें खखरिया गांव के लोगो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए संकल्प लिया था कि अब हम सब मिलकर गांव को नशे से मुक्त बनाएंगे और जल्द ही गाँव के सभी लोगो ने नशा मुक्ति से निजात पा लिया है।और लखनादौन तहसील का पहला गांव खखरिया जो नशा मुक्त हो गया है।
लखनादौन थाना प्रभारी महादेव नागोतिया दौरा नशामुक्ति का लगातार अभियान चलाया जा रहा है जिसमें बहुत से ग्राम के लोगो ने अन्य प्रकार के नशीले पदार्थ को पूरा का पूरा छोड़ दिया है जिसमें मुख्य ग्राम सिरोलीपार, डाला सिहोरा खखरिया औऱ बहुत ग्राम के लोग ने भी नशामुक्ति अभियान मैं सहयोग देने के लिये संकल्पित है आज थाना लखनादौन के प्रांगण मैं नागोतिया ने नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा मुक्त हुए गांव के ग्रामीणों का स्वागत वंदन हेतु कार्यक्रम रखा जिसमे नागोतिया द्वारा खखरिया गांव जाकर गांव के लगभग 15लोगो को साथ में थाना लाकर उनका पुष्प मालाओं से व श्रीफल एवं शाल के साथ तिलक वंदन कर स्वागत किया और कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य नागरिक एवं पत्रकारों का स्वागत किया जिसमें उपस्थित संजय सराफ द्वारा 51000रुपये की राशि उन बहनों के लिए दान किया गया जिस परिवार में अभिभाभक न हो जिससे उनकी शिक्षा पूर्ण करा सके एवं नागोतिया जी ने एक ओर श्रवण अभियान की बात भी रखी जो जल्द ही प्रत्येक गांव में शुरुआत की जायेगी जिसके तहत लोगो से दान स्वरूप राशि एकत्रित कर वह राशि ऐसे परिवार की जो आर्थिक रूप से अपना परिवार चलाने में असमर्थ होंगे उनकी बच्चियो के नाम से एफ डी बनाकर जमा की जाएगी जो समय आने पर काम आएंगे।
इस दौरान कार्यक्रम में भजन कीर्तन का प्रोग्राम रखा गया जिसमें ग्राम सनाई डोंगरी और सिरौली पार की मण्डली ने अपना अपना भजन कीर्तन प्रस्तुत किये जिसमे बडी संख्या में महिलाओ ने भी भाग लिया।
तत्पश्चातथाना प्रभारी नागोतिया के सौजन्य से उपस्थित समुदाय को भोजन करवाया गया इसके बाद ही खखरिया ग्राम के लोग नशा छोड़कर स्कंल्पित मैहर यात्रा पर रवाना हुए।
Ndtv 18 लाइव न्यूज़ के लिए लखनादौन से प्रीतम सिंह राजपूत की रिपोर्ट