गजेन्द्र गुप्ता

पिपरिया। पिपरिया रेलवे पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की बनखेड़ी में प्लेटफॉर्म नंबर 1 के पास ट्रेनों में चोरी करने वाला आदतन अपराधी मो. अदनान पिता बशीर निवासी गोहलपुर जबलपुर का रहने वाला है |

इसके साथ 2 जबलपुर और 2 इटारसी एवं अन्य बदमाशो के साथ ट्रेनों को रोककर डकैती की योजना बना रहे है |
मुखबिर की सूचना को गंभीरता से लेते हुए पिपरिया जी जीआरपी और आरपीएफ पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मुखबिर द्वारा बनखेड़ी के निशान देही स्थान पर आरोपियो की गिरफ़्तारी की जिसमे 1 मो. अदनान उम्र 21 बर्ष पिता बसीर निवासी गोहलपुर जबलपुर , 2 प्रकाश पिता किशोर कैथवास निवासी बगलिया मोहल्ला इटारसी , 3 सलीम पिता सरीफ खान निवासी गोहलपुर जबलपुर , 4 मो. रियाज पिता रमजान अंशारी निवासी रद्दी चौकी जबलपुर , 5 राजू पिता करतार सिंह ठाकुर निवासी न्यास कालोनी इटारसी को पकड़ा |
आरोपियों के पास से धारदार औजार बेसबाल,लाठी,मोटरसाइकिल चैन,मिर्ची पावडर के साथ अन्य चीजे आरोपियों से बरामद की |
आरोपियों के बिरुद्ध अपराध क्र. 225/18 धारा 399,402 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया |
आरोपियों से अन्य मामलो में पूछताछ पर इटारसी निवासी आरोपी प्रकाश कैथवास से वीवो कंपनी का मोबाइल कीमत 13500-/ रु. 2 अन्य मोबाइल कीमत 24000-/रु. एक जोड़ी कान के झुमके वे एक सोने का मंगलसूत्र कीमत 45000-/ रु. आरोपी से जुमला कीमत 82500-/ रु.
का मसरुका जप्त किया |
उपरोक्त कार्यवाही के लिए अति. पुलिस महानिदेशक द्वारा निर्देशो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक रेल विनीत जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री प्रतिभा पटेल आरपीएफ पिपरिया निरीक्षक मो. सैयद के मार्गदर्शन में गठित टीम में जीआरपी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक बी.एम.द्विवेदी सऊनि आर.डी.गौतम के साथ जगमोहन,सुनील शर्मा,प्रकाश कोरी,राजकुमार,संजय,
शिवप्रताप,चंदनसिंह,संदीप कुमार,संतोष कुमार के साथ आरपीएफ के संजय कुमार निंनोरिया,पुष्पराज पाण्डे, आकाश परमार की सयुक्त टीम द्वारा सफलता हासिल
की |
अधिकारियो और कर्मचारियों के सराहनीय कार्य के लिए बरिष्ठ अधिकारियो द्वारा नगद इनाम से पुरुस्कृत करने की घोषणा की |