ब्रेकिंग भोपाल-पर्यटन मंत्री सुरेंद्र पटवा के करीबी बीजेपी नेता पर साध्वी से रेप का मामला दर्ज होने की खबरें आ रही हैं ।
सूत्रों के मुताबिक़ रायसेन मंडीदीप निवासी जयपाल सिंह राजपूत पर भोपाल इंडस निवासी साध्वी से नशीला पदार्थ खिलाकर और डरा धमका कर 22-07-18 को साध्वी से रेप करने की खबरें आ रही हैं ।
पीड़िता साध्वी की शिकायत पर मिसरोद पुलिस ने बीजेपी नेता जयपाल सिंह राजपूत पर धारा 376 506 धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है । खबर लिखे जाने तक जयपाल सिंह राजपूत के गिरफ्तार होने की कोई खबर नही आई है ।