कार्यकर्ताओ ने कहॉ सुलोचना रावत को मिले जोबट विधानसभा का टिकट ।
नहीं तो आने वाले लोकसभा चूनाव मे भी होगा सांसद कांतिलाल भूरिया का होगा विरोध
आलिराजपूर-विधानसभा चुनाव में कांग्रेस मध्यप्रदेश मे सरकार बनाने का सपना देख रही है।तो वही आलिराजपूर जिले की जोबट विधानसभा सीट पर टिकट को लेकर घमासान चल रहा है यहा पूर्व विधायक सूलोचना रावत का परिवार पिछले 40सालो से क्षेत्र मे राजनीति करता आया है ओर फलिया-फलिया स्तर पर काम किया है ।पूर्व में सूलोचना रावत इसी विधानसभा सीट से चूनाव जीत कर काग्रेस सरकार मे मंत्री रह चूकी है ।मगर इस बार क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया की भतीजी ओर झाबूआ जिला पंचायत की अध्यक्ष कलावती भूरिया इस जोबट विधानसभा सीट से चूनाव लडने की इच्छा जता रही है । जिससे जोबट विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओ मै नाराजगी देखने को मिली ।आज जोबट विधानसभा के बडा उडंवा मे काग्रेस नेता विशाल रावत ने सेक्टर कार्यकर्ता की बैठक ली जिसमे बाहरी प्रत्याशी का विरोध किया गया। कार्यकर्ता ओ का कहना है की जोबट विधानसभा सीट पर बाहरी प्रत्याशी नही चलेगा यहाँ से रावत परिवार को टिकट मिलना चाहीए ।वही कार्यकर्ता ओ ने क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि सांसद भूरिया अपनी भतीजी को जोबट से चूनाव लडवाना चाहते हैं। मगर उनके सपने कभी पूरे नही होंगे। अगर कलावती भूरिया को टिकट मिलता है तो पार्टी को हार का सामना करना पडेगा। ओर आने वाले लोकसभा चूनाव मे सांसद कांतिलाल भूरिया को भी हार का सामना करना पडेगा। अगर पार्टी सुलोचना रावत को टिकट देती है। तो काग्रेस को भारी मतो से जीताएगे। इस दौरान कॉग्रेस के सवैसिह तोमर, नारायणसिह चौहान,जोबट से मनीष जोशी ,तरूण जैन अदेसिह कलेश, संदीप डावर , सुन्दरसिह चौहान सहित सेक्टर के प्रभारी ओर काग्रेस कार्यकर्ता मोजूद थे।
Ndtv18 के लिये अलीराजपुर से बृजेश खण्डेलवाल की रिर्पोट