बृजेश खण्डेलवाल की  रिर्पोट

आम्बुआ – जोबट क्षेत्र के पूर्व विधायक का एवं मंत्री सुलोचना रावत एवं वर्तमान में कांग्रेस की ओर से प्रबल दावेदारी कर रही ने रविवार को अपने कार्यकर्ताओं के साथ ग्राम चमार बेगड़ा, भीती, छोटी खट्टाली, बड़ी खट्टाली, घटवानी, पलाशदा, खंडाला सहित ग्रामीण अंचलों का दौरा किया ।दौरे के दौरान श्रीमती रावत ने कहा कि जोबट विधानसभा में हमने निरंतर 40 वर्षों तक विधायक और मंत्री पद रहकर आम जनता की सेवा करते हुए निरंतर विकास कार्य किए है ।रावत ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के विधायक डावर ने क्षेत्र की अनदेखी की है विकास नही किया है अब जनता समझ चुकी है ।आने वाले समय मे कॉग्रेस के साथ है ।रावत ने कहा है जोबट विधानसभा के सड़कों की हालत बहुत ही खराब है जो एक चिंता का विषय है ।जिसके कारण यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। अब समय आ गया है कांग्रेस की सरकार बनने वाली है और जोबट विधानसभा मैं कांग्रेस का विधायक भारी मतों से विजय होकर भोपाल की ओर जाने वाला है इस अवसर पर उपस्थित कारण कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस क्षेत्र से रावत परिवार को अगर टिकट देते है तो विजय श्री हासिल होगी ।अन्यथा बाहरी व्यक्ति को टिकट दिया जाता है तो पार्टी को भारी क्षति हो सकती है ।इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ता ने एकमत होकर श्रीमती सुलोचना रावत को भारी मतों से जिताने की आश्वासन दिया है ।