रिपोर्टर अरविंद शर्मा ब्यूरो की सनसनीखेज ख़बर
अशोकनगर । कल सपाक्स संयोजक द्वारा अशोकनगर थाना प्रभारी के खिलाफ़ भाजपा के एजेन्ट का आरोप लगे एक दिन भी नही गुजरा था कि थाना प्रभारी का एक और कारनामा उजागर हो गया । जिसने पुलिस की ख़ाकी वर्दी पर कालिख पोत दी ।
मालूम हो कि अशोकनगर निवासी हरिजन महिला श्रीमती शीतल कलावत द्वारा थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाकर हलचल मचा दी । पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये अशोक नगर थाना प्रभारी महेश शर्मा पर अशोक नगर आजाद मोहल्ला निवासी श्रीमती शीतल कलावत द्वारा गंभीर आरोप लगाते हुये बताया कि थाना प्रभारी उसके पति को फोन करके अपनी पत्नी को उनके पास भेजने के लिए कहा गया ऐसा नहीं करने पर टीआई द्वारा उसके घर में छापा मारा । तथा बलपूर्वक उसके घर में घुसकर उसके पति को घसीटते हुए अपने साथ ले गए व पत्नी के साथ मारपीट की और उसे भी घसीटा और जातिसूचक गालियां और बेड़नी कहकर संबोधित किया । जिसकी शिकायत श्रीमती शीतल द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय से की गई है । चुनाव आचार संहिता का बहाना लेकर पुलिस भी बेलगाम है पुलिस इस मामले को दबाने के लिए महिला पर लगातार दबाव बना रही है।
Ndtv18 लाइव न्यूज़ के लिए अरविंद शर्मा की रिपोर्ट