अलीराजपुर से बृजेश खण्डेलवाल की रिर्पोट
अलीराजपुर -नया कलेक्टर भवन चालु हुवे एक सप्ताह ही हुआ है कि कलेक्टर ऑफिस मे प्रवेश करने के लिये वॉल-बॉऊंड्री पर लगा बड़ा गैट अचानक गिर गया ।जिससे वहॉ से बाइक लेकर गुजर रहे कलेक्टर स्टेनो महेश तोमर व जमीदार लाला भाई वारिया घायल हो गये । जिन्हे उपचार हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया । स्टेनो तोमर का कम चोट लगने पर उनका उपचार कर घर भेज दिया गया । मगर कलेक्टर ऑफिस मे जमीदार के पद पर पदस्त लाला भाई वारिया के एक हाथ मे फेक्चर ,कमर मे चोट, बॉये पैर मे चोट लगने से उन्हे जिला अस्पताल मे भर्ती किया गया । जहा पर वारिया का उपचार चल रहा है ।