महू –आज इंदौर के पास बामणिया कुंड महू में दो युवक डूब गए बताया जा रहा है दोनों युवक एलएलबी की कक्षा में पढ़ते थे । एक का नाम आनंद और दूसरे व्यक्ति का नाम वैभव है। एक व्यक्ति अलीराजपुर का और दूसरा इंदौर का रहने वाला है अभी उनकी डेड बॉडी को निकाल कर जिला अस्पताल भेजा गया है। हमारे संवाददाता बृजेश खंडेलवाल के मुताबिक म्रतक अलीराजपुर निवासी बेभव के पिता अलीराजपुर न्यायालय मै ए पी पी के पद पर पदस्थ है