अशोक नगर – आज अशोकनगर में कलेक्टर कार्यालय बाहर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठे करीला धाम के साधु संत भारत में करोड़ों हिंदुओं की आस्था एवं विश्वास का अनंत वर्षों से देवस्थल श्रद्धा एवं पूज्य क्षेत्र है लेकिन 16 वर्ष पहले कुछ दबंग लोगों ने सत्ता के साथ मिलकर फर्जी ट्रस्ट बना लिया था जो हर साल करोड़ों रुपए रूपों का गमन कर रहे हैं एवं साधु संतों का अपमान कर रहे हैं ट्रस्ट बनने से लेकर आज तक कई आवेदन बेकार दे कर ट्रस्ट बंद करने की मांग कर चुके हैं कलेक्टर के बाजू में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठे वाल्मीकि आश्रम जानकी माता मंदिर करीला के महंत केशवदास के साथ महामंडलेश्वर महान साधु संत एवं माता के अनन्य भक्त अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे हैं
जो शासन के लिए बढ़ा सरदर्द बन सकता है क्योंकि मंदिर के अनुयायी की संख्या लाखों मै है, धीरे धीरे जैसे खबर होगी संख्या दिन व दिन बढेगी।
NDTV18 लाइव न्यूज़ के लिये अशोकनगर से अरविंद शर्मा की रिपोर्ट