कँजिया सागर । आज दिनांक 27/09/2018 को सागर के बीना मै युवा कांग्रेस पार्टी के तत्वाधान में आज महंगाई के विरोध में रैली का आयोजन किया गया सर्वोदय चौक से प्रारंभ होकर कॉलेज तिराहा सिनेमा तिराहा कच्ची रोड से होते हुए सर्वोदय भवन के सामने रैली को संबोधित किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में युवा कार्यकर्ता शामिल हुए युवाओं को पूरा साथ देने के लिए पार्टी के वरिष्ठ व पूर्व मंत्री प्रभु सिंह ठाकुर अभय सिंघई , वीर सिंह यादव शामिल हुए ठाकुर प्रभु सिंह द्वारा बैलगाड़ी स्वयं के द्वारा ले जाई गई । युवा कार्यकर्ताओं द्वारा डीजल डीजल पेट्रोल की बढ़ी कीमतों के विरोध में पेट्रोल वाहन को अर्थी बनाकर व चार पहिया वाहन को युवा कांग्रेसियों द्वारा रस्सी से खींच कर विरोध दर्ज कराया युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष वासु यादव आईटी सेल जिला अध्यक्ष श्याम व्यास उपस्थित रहे
Ndtv18live news सै. शहजाद हुसैन व्यूरो जिला सागर