अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स एंड सोशल जस्टिस काउंसिल ने किया महिला विभूतियों का सम्मान

नीमच। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मानव अधिकार एवम सामाजिक न्याय के क्षेत्र में संघर्षरत संगठन “आल इंडिया ह्यूमन राइट्स एंड सोशल जस्टिस कौंसिल की जिला इकाई नीमच द्वारा जिले विभिन्न विभागों महिला अधिकारी एवं कर्मचारियों को उनके समाज में उत्कृष्ट योगदान के फलस्वरूप प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
8 मार्च 2022 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में संगठन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सैयद खालिद कैस जी के मार्गदर्शन में जिला इकाई नीमच द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर काउंसिल के प्रदेश महासचिव आशीष बंग माहेश्वरी तथा जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राणावत के नेतृत्व में संगठन के जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार सैनी एडवोकेट ,जिला उपाध्यक्ष करिश्मा जवेरिया, जिला उपाध्यक्ष दीपशिखा रावल एडवोकेट ,जिला सचिव पूजा पंचोली ,भानुप्रिया बैरागी ,जिला सचिव रुखसार बानो, जिला प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी संजय गौड़ के द्वारा नीमच जिला इकाई की टीम द्वारा नीमच पुलिस विभाग ,स्वास्थ्य विभाग, खनिज विभाग ,राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग में सेवारत महिला अधिकारी एवं कर्मचारियों को उनके समाज में उत्कृष्ट योगदान सहित अन्य क्षेत्रों में कार्यरत कई समाजसेवियो का भी सम्मान किया गया।

इस अवसर पर संगठन द्वारा सम्मानित महिलाओं को प्रशस्ति पत्र एवम पुष्पगुच्छ भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्री संजय गौड़ द्वारा दी गई