भोपाल । आज मप्र कॉंग्रेस विधि एवं मानव अधिकार विभाग के नव नियुक्त प्रदेश प्रवक्ता सैयद ख़ालिद कैस ने विधिवत पदभार गृहण किया ।
विभाग आल इंडिया को ऑर्डिनेटर विजय कुमार चौधरी , विभाग के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र बब्बर , पूर्व महापौर दीपचंद यादव , कॉंग्रेस महामंत्री संजय गुप्ता , विभाग के उपाध्यक्ष मोहम्मद लईक खान , विभाग के महामंत्री एवं प्रवक्ता ख़ालिद हफीज़ , प्रमुख प्रवक्ता आकाश तैलंग की मौजूदगी में नव नियुक्त प्रवक्ता सैयद ख़ालिद कैस ने सभी वरिष्ठों का पुष्प मालाओ से स्वागत किया ।