अलीराजपुर । जिला युवक कॉग्रेस के जिला अध्यक्ष शंकर बामनिया ने आगामी विधानसभा चुनाव में जिले की दोनों सीट पर कॉग्रेस के विधायक बैठने का दावा किया है।ओर कहा कि प्रदेश में इस बार काग्रेस की सरकार बनने जा रहीं हैं। देश ओर प्रदेश की जनता भाजपा से परेशान है ।शंकर बामनिया ने जिले मे बिगडती स्वास्थ्य व्यवस्था ओर शिक्षा के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कहाँ की आज जिले मे स्वास्थ्य केन्द्रों में डाक्टर नही है स्कूलो मे टीचर नही है।सडको की हालत खराब है ।ओर प्रदेश के मूखिया शिवराज सिंह चौहान विदेशो मे जाकर कहते हैं कि हमारे मध्य प्रदेश की सडके अमेरिका से भी अच्छी है। वही चुनाव लडने की बात पर शंकर बामनिया ने कहा की टिकट मांगने का हक सबको है।मेने भी अपनी दावेदारी पार्टी के सामने की है ।ये काग्रेस आलाकमान के हाथ मे है की वो किसे टिकट दे ।अगर मुझे मोका मिलता है।तो मे आलिराजपूर विधानसभा की जनता के लिए काम करने ओर उनके विशवास पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा।
NDTV18 live news के लिये कैमरामेन मनीष अरोरा के साथ ब्यूरो चीफ बृजेश खण्डेलवाल कि रिर्पोट ।