बैतूल -शनिवार रात में मुख्य अभियंता कार्यालय के समक्ष बाघ दिखे जाने के बाद बैतूल के वन विभाग के आला अधिकारी सारनी पहुंच गए थे। रविवार सुबह से ही जंगलों में सर्चिंग का दौर जारी है । लगभग 12 किलोमीटर के रेंज में सारणी पुलिस एवं वन विभाग के आला अधिकारियों के माध्यम से जंगलों को सर्च किया जा रहा है लेकिन सुबह 6 बजे से लेकर 11 बजे तक किसी भी स्थान पर बाघ नहीं देखा गया हालांकि कई स्थानों पर बाघ के पगचिन्ह दिखाई दिए।
सारणी के थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि जैसे ही बाघ दिखाई देने से संबंधित जानकारी मिली थी वैसे ही पुलिस के माध्यम से जंगलों का सर्च किया जा रहा है। हालांकि बाघ के होने की पुष्टि हुई है लेकिन वन विभाग और पुलिस के जवानों को दिखाई नहीं दिया। जबकि वन विभाग के वन प्रहारी को बाघ दिखाएं जिसकी जानकारी वन पहरी के माध्यम से वन विभाग के आला अधिकारियों को दी जा चुकी है ।
घोड़ा डोंगरी से देवी प्रसाद मालवीय की रिपोर्ट