यह कार्यक्रम उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिये आयोजित किया जाता है: डिप्टी कलेक्टर
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
टीकमगढ़, 24 दिसम्बर 2020।उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति सचेत एवं जागरूक करने के उद्देश्य से आज स्थानीय उत्सव भवन में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर उपभोक्ता जागरण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें उपभोक्ता, दुकानदार एवं अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित हुये। शिविर का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर मायाल्र्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा आयोजित इस शिविर में डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी श्री विकास आनंद एवं उपभोक्ता फोरम से श्रीमती प्रीति परमार उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी श्री विकास आनंद ने कहा कि उपभोक्ताओं को शोषण से बचने के लिये जागरूक होना अत्यावश्यक है। यह कार्यक्रम उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिये आयोजित किया गया।
उपभोक्ता फोरम की ओर से श्रीमती प्रीति परमार ने कहा कि यदि उपभोक्ता शोषण का शिकार होते हैं तो कहीं भी प्रकरण दर्ज करा सकते हैं। उपभोक्ताओं को चाहिये कि वह खरीदी हुई वस्तु की रसीद अवश्य लें। नापतौल निरीक्षक आरएस सहायक ने सलाह दी कि ग्राहक को नापतौल के समय तराजू एवं दुकानदार की ओर ध्यान रखना चाहिये।
इस अवसर पर सर्वप्रथम सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री केपी प्रजापति ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला एवं आवश्यक जानकारी दी। इस अवसर पर गैस एजेन्सी की ओर से सिलेंडर से संबंधित सावधानियों की जानकारी दी गई। साथ ही जीवन बीमा निगम की तरफ से बीमा पाॅलिसी के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों ने उपभोक्ताओं को जगरूक करने के लिये पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी एवं नापतौल विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्षनी का अवलोकन किया गया तथा ध्यान देने योग्य जरूरी सावधानियों के बारे में प्रदर्शनी प्रभारियों से जानकारी प्राप्त की।
कार्यक्रम का संचालन श्री वीरेन्द्र कुमार चंसौरिया जनजागरण दल प्रमुख द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन खाद्य निरीक्षक श्री राजेश तिवारी ने किया। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी, कर्मचारी एवं उपभोक्ता उपस्थित रहे।
टीकमगढ़ से ndtv18 के साथ राकेश सोनी की रिपोर्ट