त्रिपुरा मामले में यू ए पी ए लगाने के खिलाफ महामहिम के नाम ज्ञापन सौंपा।
भोपाल । विगत दिनों त्रिपुरा में हुए दंगों की जांच करने गए सुप्रीम कोर्ट के वकीलों के प्रतिनिधि मण्डल के दो मानव आधिकार वादी वकीलों सहित पत्रकार श्याम मीरा सिंह के खिलाफ त्रिपुरा पुलिस द्वारा यू ए पी ए लगाने के खिलाफ प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद खालिद कैस के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने आज महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन अपर कलेक्टर को सौंपकर त्रिपुरा सरकार को बर्खास्त करने की मांग की।
इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीपी बंशल,मुकेश विश्वकर्मा,प्रदेश सचिव शहाब मलिक,सत्यजीत सिंह,अबरार अहमद ,असलम खान,राजेश दसोरिया,राजेश पटेल,आसिफ खान सहित अन्य पत्रकार, अधिवक्ता एवम् सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद खालिद कैस ने कहा त्रिपुरा सरकार द्वारा पत्रकार श्याम मीरा सिंह सहित मानव अधिकार वादी अधिवक्ताओं सहित अन्य लोगों के खिलाफ यू ए पी ए के तहत कारवाही की है जो कि संविधान विरोधी है।