टीकमगढ़ । मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान की पहल पर लॉकडाउन में हरियाणा में फंसे टीकमगढ़ एवं प्रदेश के अन्य जिलों के मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए गुड़गांव से चली विशेष ट्रैन श्रमिक एक्सप्रेस 13 मई 2020 को देर शाम टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंची। श्रमिक स्पेशल ट्रेन की 24 बोगियों में 1400 श्रमिकों को टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन लाया गया। टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन पर 15 मेडिकल टीमों द्वारा सभी श्रमिकों की स्क्रीनिंग की जा रही है। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा समस्त प्रवासी श्रमिकों को फूड पैकेट देकर सभी को उनके गंतव्य स्थान तक भेजने की कार्यवाही की जा रही है। सभी श्रमिकों ने मुख्यमंत्री और प्रशासन का आभार प्रकट किया।
कलेक्टर श्रीमती हर्षिका सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया के मार्गदर्शन में जिला प्रषासन ने श्रमिकों को उनके गृह जिले में बसों से भिजवाने की व्यवस्था पूर्व से ही कर रखी थी। श्रमिकों को सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए ट्रेन से उतारकर प्लेटफार्म से अलग अलग गेट से बाहर लाया गया। उनके हाथों को सेनेटाइजर से साफ कराया गया। रेलवे स्टेशन पर पहले से ही तैनात मेडिकल टीमों ने उनका स्वास्थ परीक्षण किया। श्रमिकों के लिए भोजन, पानी की व्यवस्था की गई। इसके पश्चात सेनेटाइज बसों से श्रमिकों को उनके गृह जिलों को रवाना किया गया।
गुड़गांव से टीकमगढ़ आई ट्रेन श्रमिक एक्सप्रेस के माध्यम से 1400 प्रवासी श्रमिक टीकमगढ़ पहुंचे। इनमें टीकमगढ़ के 166, छतरपुर के 317, दमोह के 215, पन्ना के 242, सागर के 263, भिंड के 108, ग्वालियर के 13, डिंडोरी के 11, जबलपुर के 9, कटनी के 8, रीवा के 15 तथा सीधी के 33 श्रमिक शामिल हैं । टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन पर मेडिकल टीमों ने सभी मजदूरों की स्क्रीनिंग की। श्रमिकों ने सोशल डिस्टेंस का पालन किया तथा सभी ने मास्क/गमछे से अपने मुंह को कवर किया।
रेलवे स्टेशन पर कलेक्टर श्रीमती हर्षिका सिंह, एसपी श्री अनुराग सुजानिया, अपर कलेक्टर एसके अहिरवार, एसडीएम टीकमगढ़ श्री एमके प्रजापति, डिप्टी कलेक्टर श्री विकास आनंद, श्री हर्षल चौधरी, संबंधित तहसीलदार, सीएचएमओ डॉ एमके प्रजापति, आरटीओ श्री निर्मल कुमरावत, आरआरटी टीम सहित पुलिस, स्वास्थ्य, राजस्व विभाग के अधिकारी/कर्मचारी तथा व्यवस्था में लगे शासकीय कर्मचारी उपस्थित रहे।
Ndtv 18 टीकमगढ़ से राकेश सोनी की रिपोर्ट
हरियाणा में फंसे प्रदेश के श्रमिकों को स्पेशल ट्रेन से टीकमगढ़ लाया गया
जिला प्रशासन ने बसों से सभी को गृह जिले भिजवाया