टीकमगढ़ विधायक ने जिला चिकित्सालय में राष्ट्रीय फाईलेरिया दिवस का किया शुभारंभ
29 दिसम्बर तक चलाया जायेगा राष्ट्रीय फाईलेरिया अभियान

टीकमगढ़, 27 दिसम्बर 2020। राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले मे आज “राष्ट्रीय फाईलेरिया दिवस“ का आयोजन किया गया। टीकमगढ़ विधायक श्री राकेश गिरी द्वारा जिला चिकित्सालय में फाईलेरिया रोग से बचाव हेतु सामुहिक दवा सेवन कार्यक्रम (एम.डी.ए.) का शुभारंभ किया गया। इस अवसर जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राज्य स्तर से आये हुये वरिष्ठ कीटविज्ञानी डाॅ0 मनमोहन माहुलिया, विश्व स्वास्थ्य संगठन समन्वयक डाॅ0 मनजीत सिंह, एस.डी.एम टीकमगढ़ श्री सौरभ मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 ओ0पी0अनुरागी, सिविल सर्जन डाॅ0 अमित चैधरी, डाॅ. गजेन्द्र चौधरी, श्री पुष्पेन्द्र जैन केशवगढ़, जिला मलेरिया अधिकारी श्री अल्पेश बारिया, जिला क्षय अधिकारी डाॅ0 आलोक चर्तुवेदी, अर्बन नोडल डाॅ0 जोयेव खान, पी.सी.आई श्री शैलेश वैरागी, आयुष अधिकारी डाॅ0 नरेन्द्र जैन सहित संबंधित अधिकारी एवं आमजन उपस्थित रहे। इस अवसर पर डी.ई.सी. एवं एल्वेण्डाजाॅल गोली का सेवन कर कार्यक्रम की शुभारंभ किया गया।
ज्ञातव्य है कि जिले में 27 से 29 दिसम्बर 2020 तक राष्ट्रीय फाईलेरिया दिवस सामूहिक दवा सेवन गतिविधि (माॅस ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में सम्पूर्ण आवादी (2 वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलायें एंव गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों को छोड़कर) को दिनांक 27, 28 व 29 दिसम्बर 2020 को दवा सेवक कार्यकर्ताओं(आशा/आंगनबाड़ी/सहायिका/स्वयंसेवी) द्वारा घर घर जाकर डी.ई.सी एंव एल्वेण्डाजाॅल दवा की एक खुराक का उम्र के अनुसार समक्ष मे सेवन कराया जायेगा। टीकमगढ़ एवं निवाड़ी जिले में कुल 1551819 लक्षित जनसंख्या को दवा का सेवन कराने हेतु 5173 दवा सेवक कार्यकर्ताओं नियुक्त किया जायेगा एवं पर्यवेक्षण कार्य हेतु 517 सुपरबाईजरो का नियुक्त किया जायेगा।
जिले के सभी नागरिकों से अपील की गई है कि 27 से 29 दिसम्बर 2020 तक आयोजित कार्यक्रम के दौरान 2 वर्ष के ऊपर सभी को उम्र अनुसार डी.ई.सी. एवं एल्वेण्डाजाॅल की गोली का सेवन अवश्य करें।
टीकमगढ़ ndtv18 राकेश सोनी की रिपोर्ट