उत्कृष्ट कार्य करने वाली जिले की 24 बेटियों को कलेक्टर ने किया सम्मानित
त्रि-दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस अंतर्गत सम्मान समारोह आयोजित
टीकमगढ़, 11 अक्टूबर 2020। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले में त्रि-दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम अंतर्गत कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जिले की वूमन अवेरनेस एवं बेटी-बचाओ बेटी-पढ़ाओ ब्रांड एंबेसडर को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री बृजेश कुमार त्रिपाठी, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती ऋजुता चौहान सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर स्वयं सेवी शिक्षक के रूप में चार वर्ष से निरंतर शिक्षा प्रदान करने के लिये कु. अदिति जैन, न्यूट्रीशियन वॉलेन्टियर के रूप में कार्य करने एवं चार वर्ष से निःशुल्क शिक्षा दान के लिये कु. अर्पिता जैन, अन्तर्राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल चैम्पियन एवं मध्यप्रदेश एकलव्य अवार्ड 2019 के लिये चयनित कु. शिवांगिनी वर्मा, आईआईटी परीक्षा जेईई एडवांस 2020 की चयन परीक्षा में उत्तीण होने वाली छात्रा कु. स्नेहा साहू, हायर सेकेण्ड्री स्कूल जतारा कक्षा 12वीं में कला संकाय में द्वितीय स्थान प्राप्त कु. अंजना जोशी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उत्कृष्ट क्र.-एक टीकमगढ़ से कक्षा 12वीं में विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर कु. गौरी तिवारी तथा कु. प्रेरणा जैसवानी को, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उत्कृष्ट क्र.-एक टीकमगढ़ कक्षा 12वीं में विज्ञान संकाय में राज्य प्रावीण्यता सूची में 10वां प्रथम स्थान प्राप्त करने पर कु. प्रकृति मिश्रा, सरोज कान्वेन्ट स्कूल टीकमगढ़ में कक्षा 12वीं में विज्ञान संकाय में राज्य प्रावीण्यता सूची में 10वां स्थान प्राप्त करने पर कु. अनुष्का शर्मा, बेसवाल जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता कु. आभा चतुर्वेदी, राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त कु. जूली यादव, राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त कु. नमी जैन, राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त कु. यशिका यादव, राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त कु. महक यादव, जूनियर नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता में सहभागी कु. दिव्या यादव, राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में सहभागी कु. ज्योति रैकवार तथा कु. करिश्मा खटीक, नेशनल ग्रामीण प्रतियोगिता 200 मीटर दौड़ में सहभागी कु. द्रोपदी लोधी, शालेय राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में सहभागी कु. अमृता यादव, दो शाला त्यागी बालिकाओं की फीस जमा कर शाला में प्रवेश दिलाने पर पर्यवेक्षक बल्देवगढ़ श्रीमती सुमन त्रिपाठी, कन्या छात्रावास के सफल संचालन एवं छात्रावास में स्थापित कोविड 19 सेंटर में अप्रवासी श्रमिकों की उचित देखभाल एवं चिकित्सा सेवा प्रदान करने पर अधीक्षिका शा. अनु.जा. उत्कृष्ट छात्रावास टीकमगढ़ श्रीमती ऊषा सुरीन, कोविड-19 के दौरान मास्क/सेनेटाईजर वितरण एवं गर्भवती माताओं को दवा वितरण करने पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीनगर श्रीमती मिथलेश लोधी तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कंगनाखेरा श्रीमती ममता अहिरवार को सम्मानित किया गया।
@ राकेश सोनी की रिपोर्ट