टीकमगढ़, 25 जुलाई 2020।टीकमगढ़ जिले की नगर पालिका टीकमगढ़ में अपर कलेक्टर टीकमगढ श्री एस.के.अहिरवार नामांकित अधिकारी की अध्यक्षता में म.प्र. नगर पालिका (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिये) वार्डाें के आरक्षण की कार्यवाही आज स्थानीय उत्सव भवन टीकमगढ़ में संपन्न हुई।
वार्डाें के आरक्षण की कार्यवाही में म.प्र.नगर पालिका आरक्षण नियम 1994 के अनुसार सर्वप्रथम अनुसूचित जाति की जनसंख्या के अनुपात में कुल 4 वार्ड क्रमशः वार्ड क्र. 13,11,26 एवं 5 आरक्षित किए गए, जिसमें से 50 प्रतिशत महिला हेतु वार्ड क्र. 26 एवं 5 आरक्षित किए गए। अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या नियमानुसार पर्याप्त न होने के कारण एक भी वार्ड आरक्षित नहीं किया गया। अन्य पिछडावर्ग के लिए क्रमशः वार्ड क्र. 6,9,12,8,15,7 एवं 19 कुल 7 वार्ड आरक्षित किए गए, जिसमें से अन्य पिछडावर्ग की महिला के लिए कुल 4 वार्ड क्रमशः वार्ड क्र. 12,8,9 एवं 15 आरक्षित किए गए। इसी प्रकार शेष रहे वार्डों में से लाॅट द्वारा कुल 8 वार्ड क्रमशः वार्ड क्र. 24,18,23,21,3,22,17 एवं 14 अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित किए गए। साथ ही शेष वार्ड 1,2,4,10,16,20,25 तथा 27 अनारक्षित घोषित किए गए।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, एसडीएम टीकमगढ़ श्री सौरभ मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर श्री एमके प्रजापति, डिप्टी कलेक्टर एवं पीओडूडा श्री विकास कुमार आनंद, मुख्य नगर पालिका अधिकारी टीकमगढ़ श्रीमती रीता कैलाशिया, श्री ओपी कटारे, नागरिक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
@टीकमगढ़ से राकेश सोनी की रिपोर्ट