टीकमगढ़ । अपर कलेक्टर श्री एसके अहिरवार की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नगरीय निकायों एवं पंचायतों के लिये मतदाता सूची पुनरीक्षण-2020 के लिये जिले में जिला स्तर पर गठित स्टैडिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एक जुलाई से 9 जुलाई 2020 तक प्राप्त किये जाने वाले दावे आपत्तियों के संबंध में आयोग के निर्देषानुसार विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री अहिरवार ने सभी को अवगत कराया कि मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 जुलाई से 9 जुलाई 2020 तक नगरीय निकायों और त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्धारित मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण 2020 हेतु दावे-आपत्तियों के आवेदन प्राप्त किए जा सकेंगे। प्राप्त दावे-आपत्तियों का निराकरण संबंधित रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के द्वारा 15 जुलाई तक किया जाएगा, जिसके पश्चात अंतिम रूप से तैयार की गई मतदाता सूची का प्रकाशन 4 अगस्त 2020 को किया जाएगा।
अपर कलेक्टर श्री अहिरवार ने संबंधित अधिकारियों को निर्देषित किया कि दिये गये निर्देषों का कड़ाई से पालन करने एवं मतदान केन्द्रों पर प्राधिकृत कर्मचारियों की उपस्थिति सतप्रतिषत सुनिष्चित करायें। उन्होंने कहा कि 9 जुलाई के पश्चात मतदाता सूची में संशोधन हेतु किसी भी प्रकार दावे-आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी। उन्होंने ऐसे नए मतदाता जिन्होंने 1 जनवरी 2020 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो तो उनका मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीएम एवं सीएमओ को निर्देशित किया कि मतदाता केन्द्रों पर बीएलओ की उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराई जाए। साथ ही कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए मतदाता केन्द्रों पर शासन के निर्देशों का पालन करते हुए मास्क का प्रयोग, केन्द्रों का सेनेटाईजेशन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य रहेगा। बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, एडीएम टीकमगढ़ श्री सौरभ मिश्रा, बल्देवगढ़ श्री प्रमोद सिंह गुर्जर, डिप्टी कलेक्टर श्री एमके प्रजापति, श्री विकास आनंद, समस्त तहसीलदार, समस्त नगर पालिका/नगरीय निकयों के सीएमओ सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
@राकेश सोनी की रिपोर्ट