टीकमगढ़ में दिनांक 15-16 , मई , 2020 की दरम्यानी रात्रि में दो कोविड पेसेन्ट की पुष्टि हो जाने के फलस्वरूप नगरपालिका क्षेत्र टीकमगढ़ , जिला टीकमगढ़ में कोरोना वायरस के संकमण से स्वास्थ्य एवं जीवन की सुरक्षा के उत्पन्न खतरे के परिप्रेक्ष्य में जन सामान्य के स्वास्थय हित एवं लोक शांति बनाए रखने तथा सोशल डिस्स्टेसिंग ( सामाजिक अलगाव ) के उद्देश्य से नगरपालिका क्षेत्र टीकमगढ़ , जिला टीकमगढ़ में लोक जीवन की सुरक्षा हेतु दण्ड प्रकिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत कर्फ्यू लगाया गया है।नगरपालिका क्षेत्र टीकमगढ़ के वार्ड क्रमांक 3 में प्रकाश भटनागर के मकान से रोड रोज स्कूल तक तथा मनीष सोनी के मकान से किशोरी जड़िया के मकान तक के एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
चूंकि कोरोना बीमारी का संकमण तेजी से फैलता है अतः नगरपालिका क्षेत्र टीकमगढ़ के वार्ड कमांक 3 से लगे मुहल्ला पुरानी टेहरी को वफर जोन घोषित किया जाकर निम्नानुसार निर्देश प्रसारित किये जाते हैं :-
दंड प्रकिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत कार्यवाही सुनिश्चित की जाये ।
इस क्षेत्र के लिए आपदा प्रबंधन अधिनियम , 2005 के तहत अनुविभागीय मजिस्ट्रेट , टीकमगढ़ को इन्सीडेंट कमाण्डर नियुक्त किया जाता है।
इस पूरे कंटेनमेंट जोन में घर – घर खाद्यान्न , दूध , पेयजल , आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने हेतु मुख्य नगरपालिका अधिकारी , टीकमगढ़ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाता है , जो मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत , टीकमगढ़ के मार्गदर्शन में कार्य सम्पादित करेंगे। कंटेनमेंट जोन में प्रत्येक घर में खाद्यान्न , दूध , पेयजल , आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता समय समय पर प्रति दिन करवायी जाये।
परियोजना अधिकारी , जिला शहरी विकास अभिकरण , टीकमगढ़ तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी , टीकमगढ़ को निर्देश दिये जाते हैं वह प्रत्येक दिन नगर टीकमगढ़ में सेनेटाइजेशन कराना सुनिश्चित करायें ।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी, टीकमगढ़ उक्त क्षेत्र में पेयजल की आवश्यक व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करेंगे ।
कार्यपालन यंत्री मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी , टीकमगढ़ आवश्यक स्टाफ लगाकर उक्त क्षेत्र में विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित करवायेंगे ।
कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग , टीकमगढ़ को पुलिस अधीक्षक , टीकमगढ़ के मार्गदर्शन में कंटेनमेंट जोन में वैरीकेटिंग कराने हेतु आदेशित किया जाता है ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी , टीकमगढ़ अगले 48 घंटे में कंटेनमेंट जोन एवं वफर जोन में मेडिकल टीम के द्वारा मेडिकल स्क्रीनिंग तथा आवश्यक होने पर सैम्पल लिये जाने का कार्य कियान्वित करायेंगे । वह कंटेनमेंट क्षेत्र में लगाये गये अमले के लिये पी.पी.ई किट उपलब्ध कराना भी सुनिश्चित करेंगे ।
मु ० चिकि ० एवं स्वा ० अधि o टीकमगढ़ तथा डॉ ० नवील सिद्दकी , ईपीडिमिओलॉजिस्ट के माध्यम से उक्त संकमित पेसेन्टों की कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग का कार्य सुनिश्चित किया जाये । प्राथमिक कान्ट्रेक्ट वाले व्यक्तियों को क्वारेन्टाइन किया जाये तथा मेडिकल परीक्षण उपरांत सेम्पल हेतु भेजा जाये । सेकेन्डरी हिस्ट्री ट्रेसिंग का कार्य भी 24 घंटे में सुनिश्चित किया जाये तथा इन लोगों को भी होम क्वारेन्टाइन में रखते हुए उनकी मेडिकल जांच समय – समय पर करवायी जाये।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी , जिला पंचायत , टीकमगढ़ के द्वारा इस क्षेत्र के क्वारेन्टाइन में रखे गये लोगों का सार्थक एप एवं मैप आई.टी. के माध्यम से बनाये गये एप के द्वारा रिपोर्ट प्राप्त की जाये ।
कोविड पेसेन्टों को आयुष भवन केयर सेंटर में रखा गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी , टीकमगढ़ सुनिश्चित करवायें कि उक्त स्थल पर कोविड केयर सेंटर के मापदण्डों के अनुसार सारी आवश्यक व्यवस्थायें की हैं, एसओपी के अनुसार उक्त पेसेन्टों का मेडिकल चैकअप , उपचार किया जा रहा है । इस हेतु केयर सेंटर पर आवश्यकतानुसार डॉक्टर , फार्मासिस्ट एवं अन्य स्टाफ की नियुक्ति की जाये । अनुविभागीय मजिस्ट्रेट , टीकमगढ़ यह सुनिश्चित करें कि उक्त पेसेन्टों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिये गये मीनू के अनुसार भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है । उक्त स्थल पर नगरपालिका टीकमगढ़ के माध्यम से सेनेटाइजेशन का कार्य करवाना भी सुनिश्चित करें। इस हेतु कोविड केयर सेंटर पर रात्रि में भी आवश्यक स्टाफ की ड्यूटी लगाई जाये । पुलिस अधीक्षक , टीकमगढ़ के माध्यम से उक्त कोविड केयर सेंटर पर सुरक्षा हेतु ड्यूटी लगाई जाये ।
टीकमगढ़ नगरीय क्षेत्र में जितने भी क्वेरेन्टाइन सेंटर बनाये गये हैं और जहाँ कंटेनमेंट जोन से आने वाले लोगों को क्वेरेन्टाइन किया गया हैं उन सारे स्थलों पर राशन , खाना , मेडिकल जांच हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी , जिला पंचायत टीकमगढ़ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाता है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी , जिला पंचायत सुनिश्चित करेंगे कि उक्त क्वेरेन्टाइन स्थलों पर आवश्यक स्टाफ नियुक्त कर खाना उपलब्ध करवाया जाये तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी , टीकमगढ़ से समन्वय कर उक्त क्वान्टाईन सेंटरों में रखे गये लोगों का मेडिकल परीक्षण करवायें तथा जरूरत पड़ने पर उक्त व्यक्तियों के सैम्पल भी जांच हेतु भेजे जाये । यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा ।
@टीकमगढ़ से राकेश सोनी की रिपोर्ट