टीकमगढ़ से राकेश सोनी की रिपोर्ट

नारी के सम्मान के लिए दिलाई गई शपथ
नारी सम्मान के तहत चलाया जा रहा जागरूक अभियान

टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे के निर्देशन में जिले के सभी थाना क्षेत्रों में सम्मान अभियान के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें रविवार के दिन कोतवाली थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह पवार के निर्देशन में वरिष्ठ महिला आरक्षक मिथिलेश, आरक्षक अरविंद, आरक्षक देशराज, एनआरएस सुनील के द्वारा शहर के डोंगा मैदान और कुंवरपुरा ग्राम में पहुंचकर लोगों को नारी के सम्मान के के तहत शपथ दिलाई गई इस दौरान वरिष्ठ महिला आरक्षक मिथिलेश के द्वारा लोगों को जागरूक किया गया एवं बताया गया कि प्रधानमंत्री के द्वारा नारी सम्मान के तहत अभियान जागरूक चलाया जा रहा है इसलिए हम सभी को नारी का सम्मान करना है और किसी अन्य व्यक्ति के बहकावे में नहीं आना है अगर ऐसी कोई घटना घटती है तुरंत ही पुलिस और परिजन की सहायता ले बताया गया कि यह अभियान थाना कोतवाली, देहात थाना, थाना बम्होरिकला, पलेरा, बल्देवगढ़, जतारा , चंदेरा तथा थाना मोहनगढ़ शायद कई थानों के थाना कि पुलिस के द्वारा में महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों के उन्मूलन और महिला अपराध रोकथाम के लिए जागरूकता को बढ़ाने के लिए संजय देकर जागरूक किया जा रहा है इस दौरान थाना प्रभारी वीरेंद्र स सिंह पवार के द्वारा जागरूक रथ से शहर में लोगों को लगातार सुबह और शाम जागरूक किया जा रहा है। वहीं शनिवार की शाम स्थानीय गांधी चौराहे पर एलईडी स्क्रीन लगाकर महिला अपराध रोकथाम के लिए जागरूक किया गया।